
डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ को लेकर नया बयान, अब यूरोपीय संघ और कनाडा को दी धमकी
क्या है खबर?
टैरिफ यानी आयात शुल्क को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रुख में नरमी के संकेत नहीं दिख रहे हैं। अब उन्होंने यूरोपीय संघ (EU) और कनाडा को नई धमकी दी है।
ट्रंप ने कहा कि अगर EU अगले महीने कुछ अमेरिकी वस्तुओं पर अपना जवाबी शुल्क लगाना जारी रखता है तो वे भी अतिरिक्त टैरिफ लगाएंगे।
ट्रंप की इस धमकी का EU और कनाडा ने भी जवाब दिया है।
बयान
क्या बोले ट्रंप?
ट्रंप ने कहा कि अगर EU अगले महीने कुछ अमेरिकी उत्पादों पर 2.46 लाख करोड़ तक के अपने नियोजित टैरिफ को लागू करने की योजना बनाता है, तो EU के सामानों पर और टैरिफ लगाकर वैश्विक व्यापार युद्ध को और बढ़ा दिया जाएगा।
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, "वे हमसे जो भी शुल्क लेंगे, हम उनसे वही शुल्क लेंगे।"
इससे ठीक पहले ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम पर 25 प्रतिशत टैरिफ लागू किया था।
EU
ट्रंप के बयान पर EU नेताओं ने क्या कहा?
EU की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने धातुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ को 'अनुचित व्यापार प्रतिबंध' बताया।
उन्होंने कहा, "टैरिफ व्यापार के लिए बुरे हैं और उपभोक्ताओं के लिए ज्यादा बुरे हैं। वे आपूर्ति श्रृंखलाओं को बाधित कर रहे हैं। वे अर्थव्यवस्था के लिए अनिश्चितता लाते हैं।"
यूरोपीय आयोग ने घोषणा की है कि वह अमेरिका द्वारा स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर लगाए गए टैरिफ के जवाब में अमेरिकी आयात पर 'त्वरित और आनुपातिक जवाबी कार्रवाई' शुरू करेगा।
कनाडा
कनाडा के वित्त मंत्री ने कदम को अनुचित बताया
कनाडा के वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने ट्रंप के इस कदम को अनुचित बताते हुए कहा, "जब हमारे प्रतिष्ठित स्टील और एल्युमीनियम उद्योगों को अनुचित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है, तब हम चुप नहीं बैठेंगे।"
जवाब में कनाडा ने 13 मार्च से 29.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर के अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगा दिया है।
कनाडा के केंद्रीय बैंक ने भी किसी भी आर्थिक असर से निपटने के लिए ब्याज दरों में कटौती की है।
UN
UN महासचिव बोले- टैरिफ युद्ध से सभी को नुकसान होगा
संयुक्त राष्ट्र (UN) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने आशंका जताई कि टैरिफ युद्ध से सभी को नुकसान होगा।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हम एक वैश्विक अर्थव्यवस्था में रहते हैं। सब कुछ आपस में जुड़ा हुआ है। जाहिर है, मुक्त व्यापार की स्थिति होने का एक बड़ा फायदा यह है कि इससे सभी देशों को लाभ होने की स्थिति बनती है। जब हम व्यापार युद्ध में उतरते हैं तो मेरा मानना है कि सभी को नुकसान होगा।"
भारत
टैरिफ को लेकर भारत भी ट्रंप के निशाने पर
भारत अमेरिका के करीबी रिश्तों के बावजूद ट्रंप ने भारत पर भी टैरिफ लगाने की बात कही है।
ट्रंप ने भारत को उच्च टैरिफ लगाने वाले देश कहा और बताया कि अप्रैल से वे भी भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करेंगे।
बाद में ट्रंप ने घोषणा की कि भारत अपने टैरिफ में कटौती करने के लिए सहमत हुआ है, लेकिन भारत ने कहा कि उसने अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क कम करने की प्रतिबद्धता नहीं जताई है।