
अमेरिकी खुफिया प्रमुख तुलसी गबार्ड भारत पहुंची, NSA अजित डोभाल से मिलेंगी; कितना अहम है दौरा?
क्या है खबर?
अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड भारत पहुंच चुकी हैं। वे फिलहाल हिंद-प्रशांत क्षेत्र की यात्रा पर हैं और नई अमेरिकी प्रशासन के तहत भारत आने वाली पहली शीर्ष अधिकारी हैं।
यहां वे भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल के साथ वैश्विक खुफिया सम्मेलन में हिस्सा लेंगी, जिसमें आतंकवाद और खुफिया साझा तंत्र को मजबूत करने पर चर्चा होगी। इस बैठक में कई देशों की खुफिया एजेंसियों के प्रमुख भी शामिल होंगे।
दौरा
कितना अहम है दौरा?
तुलसी की यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता, हमास-इजरायल युद्ध और पाकिस्तान में बलूच लड़ाकों के विद्रोह और आंतकी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
पाकिस्तान से भारत में आतंकियों की घुसपैठ और सीमा पर लगातार सीजफायर के उल्लंघन के बीच वैश्विक खुफिया तंत्र की अहमियत बढ़ गई है। इसी को साधने के लिए तुलसी भारत के अलावा जापान, होनोलुलू, थाईलैंड और कुछ समय के लिए फ्रांस भी जाएंगी।
बैठक
वैश्विक खुफिया सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं करीब 20 देश
तुलसी जिस वैश्विक खुफिया सम्मेलन में भाग लेने आई हैं, उसमें लगभग 20 देशों के खुफिया संगठनों के प्रमुख शामिल हो रहे हैं।
इनमें कनाडा के डैनियल रोजर्स और ब्रिटेन की MI6 के प्रमुख रिचर्ड मूर का नाम भी शामिल है।
रोजर्स की भारत यात्रा खालिस्तान मुद्दे पर तनाव के बीच हो रही है।
बैठक में खुफिया सूचना साझा करने के तंत्र को दुरुस्त करने पर चर्चा हो सकती है, ताकि आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय अपराध पर लगाम लगाई जा सके।
बयान
यात्रा को लेकर तुलसी ने क्या कहा?
तुलसी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैं हिंद-प्रशांत की बहु-राष्ट्रीय यात्रा पर हूं, एक ऐसा क्षेत्र जिसे मैं बहुत अच्छी तरह से जानती हूं, क्योंकि मैं प्रशांत क्षेत्र में पली-बढ़ी हूं। मैं जापान, थाईलैंड और भारत की यात्रा करूंगी। अमेरिका लौटते समय फ्रांस में कुछ देर के लिए रुकूंगी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शांति, स्वतंत्रता और समृद्धि के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए मजबूत संबंध, समझ विकसित करना और खुले संचार का मार्ग खुला रखना महत्वपूर्ण है।'
मोदी से मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका में तुलसी से की थी मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी में अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान तुलसी से मुलाकात की थी। वह अमेरिकी राष्ट्रपति के अतिथि गृह 'ब्लेयर हाउस' में प्रधानमंत्री मोदी से मिलने वाली पहली अमेरिकी अधिकारी थीं।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी। भारत-अमेरिका मित्रता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वह हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं।'