
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक आज
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के 13 दिन बाद सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक है। बैठक में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव पर चर्चा की जाएगी।
बैठक पाकिस्तान की ओर से भारत की 'आक्रामक कार्रवाइयों, उकसावे और उत्तेजक बयानों' के बारे में UNSC को अवगत कराने के उद्देश्य से बुलाई गई है।
पाकिस्तान का कहना है कि वह बैठक में हमले के बाद सिंधु जल समझौता निलंबन मामले को उजागर करेगा।
बैठक
UN में पाकिस्तान के स्थायी मिशन ने क्या कहा?
UN में पाकिस्तान के स्थायी मिशन ने एक्स पर लिखा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते क्षेत्रीय माहौल और बढ़ते तनाव, खास तौर पर जम्मू-कश्मीर की स्थिति को देखते हुए, जो तनाव बढ़ने का गंभीर जोखिम प्रस्तुत करता है और क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा दोनों के लिए खतरा पैदा करता है, पाकिस्तान ने औपचारिक रूप से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से आपातकालीन बंद परामर्श का अनुरोध किया है।'
बयान
भारत क्या उठाएगा कदम?
भारत इस बैठक का उपयोग करेगा। वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष आतंकवादी हमलों में पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करने की कोशिश करेगा।
बता दें कि इससे पहले UNSC के अध्यक्ष राजदूत इवेंजेलोस सेकेरिस ने आतंकवादी हमले की निंदा की थी और दिल्ली-इस्लामाबाद के बीच तनाव पर चिंता जताई थी।
UNSC भी हमले की निंदा कर चुका है और उसने आतंकवादी हमले के अपराधियों, आयोजकों और प्रायोजकों को न्याय के दायरे में लाने का आह्वान किया था।
बातचीत
जयशंकर ने की वैश्विक समकक्षों के साथ बातचीत
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन-पाकिस्तान को छोड़कर UNSC के अधिकांश सदस्यों से बात की है और पहलगाम हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने की आवश्यकता दोहराई है।
उन्होंने इस घटना पर अपने ग्रीक समकक्ष जॉर्ज गेरापेट्राइटिस के साथ भी बातचीत की थी।
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी और फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट से भी बात की।