
पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से चौकियों को खाली किया, पाकिस्तानी झंडे हटाए
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के 9वें दिन पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर किसी हलचल से डरा हुआ है।
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनाई गई अपनी चौकियों को खाली कर दिया है और वहां लगे पाकिस्तानी झंडों को उतार लिया है।
कठुआ के प्रग्याल इलाके से आई कुछ तस्वीरों में इसकी पुष्टि हुई है। तस्वीरों में पाकिस्तानी चौकियां खाली दिख रही हैं।
आशंका
पाकिस्तान को किसी खतरे का अंदेशा
पाकिस्तान पहलगाम हमले के बाद भारत कक कार्रवाइयों से काफी डरा हुआ है।
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रही सुरक्षा की कैबिनेट बैठक में कुछ बड़े निर्णय लिए जाने की संभावना है।
इससे पहले मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों सेनाओं के प्रमुख और चीफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के साथ बैठक की थी, जिसके बाद पाकिस्तान की नजरें भारतीय कदम पर है।
पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने भी भारतीय सैन्य कार्रवाई की आशंका जताई है।
गोलीबारी
पाकिस्तान सेना 6 बार कर चुकी है सीमा पर गोलीबारी
पाकिस्तानी सेना पिछले कई दिनों से सीमा पार से गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है।
शनिवार और रविवार के अलावा सोमवार, मंगलवार और बुधवार को भी पाकिस्तान की सेना ने भारतीयो चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की है।
भारत ने भी इसका जवाब दिया है। ये गोलीबारी पुंछ, कुपवाड़ा और बारामूला इलाके में की गई थी।
हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।