LOADING...
पाकिस्तानी नागरिक का दावा, 2008 में आया था भारत, वोट भी दिया
पाकिस्तानी नागरिक ने जम्मू-कश्मीर में दिया था वोट

पाकिस्तानी नागरिक का दावा, 2008 में आया था भारत, वोट भी दिया

लेखन गजेंद्र
Apr 30, 2025
01:52 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तानी नागरिकों को वापस उनके देश भेज रही है। इस बीच जम्मू-कश्मीर में ऐसा पाकिस्तानी नागरिक सामने आया है, जो पिछले 17 साल से भारत में है और वोट दे चुका है। युवक का नाम ओसामा है, जो 24 नवंबर, 2008 में उड़ी आया था। उसके पास आधार और वोटर आईडी कार्ड भी है। अब उसे बाघा बॉर्डर से वापस भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

नागरिक

10वीं और 12वीं भी भारत से किया

ओसामा ने बताया कि वह वैध तरीके से 2008 में पाकिस्तान के रावलपिंडी से भारत आया और यहां आने के तुरंत बाद वीजा स्टे कराया। उसने अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई भी जम्मू-कश्मीर से की। अभी वह बैचलर इन कंप्यूटर साइंस के फाइनल सेमेस्टर में है। जून में उसकी परीक्षा है। उसने बताया कि उसके पास आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और निवास प्रमाण पत्र है। उसने यहां वोट भी दिया है। अब वह नौकरी की तलाश में था।

ट्विटर पोस्ट

पाकिस्तानी नागरिक ने दिया बयान

जानकारी

पहलगाम हमले के बाद आया था फोन

ओसामा ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद उसके पास जम्मू-कश्मीर पुलिस का फोन आया था और उससे पाकिस्तान वापस लौटने को कहा है। 29 अप्रैल को पाकिस्तान नागरिकों को वापस भेजने की तारीख खत्म हो गई है। अब तक 887 वापस भेजे गए हैं।