
LoC पर पाकिस्तानी सेना ने छठी बार गोलीबारी की, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे कई बैठकें
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भी पाकिस्तानी सेना ने बुधवार रात को लगातार छठी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।
अभी तक पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलीबारी कर रही थी, लेकिन अब उन्होंने जम्मू के परगवाल सेक्टर में कल रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।
इससे पहले रविवार, सोमवार और मंगलवार को भी पड़ोसी देश की सेना ने चौकियों पर छोटे हथियारों से हमला किया था।
संघर्ष विराम
संघर्ष विराम उल्लंघन 2021 के बाद से सबसे बड़े उल्लंघनों में से एक
हाल ही में हुई ये संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं फरवरी 2021 के बाद से सबसे बड़ी हैं।
पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलीबारी की जा रही है।
22 अप्रैल को हुए इस आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इस घटना से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है।
इस हमले में शामिल 5 में से 3 आतंकी पाकिस्तान के बताए जा रहे हैं।
बैठक
प्रधानमंत्री मोदी की कई बैठकें आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को देश के सुरक्षा मामलों से जुड़ी केंद्रीय कैबिनेट (CCS) की बैठक के साथ कई अन्य बैठक में शामिल होंगे।
यह पहलगाम हमले के 8 दिन के अंदर दूसरी बड़ी बैठक है। बैठक सुबह 11 बजे होगी, जिसमें सुरक्षा तैयारियों पर चर्चा होने की संभावना है।
इसके बाद प्रधानमंत्री राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCPA), फिर आर्थिक समिति फिर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक करेंगे।
CCS राष्ट्रीय सुरक्षा पर निर्णय लेने वाली देश की सर्वोच्च समिति है।
बैठक
सेना को दी पूरी तरह छूट
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार शाम को अपने आवास पर देश की तीनों सेनाओं की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल सहित सभी सेना प्रमुख शामिल हुए थे।
बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ सख्ती के लिए तीनों सेनाओं को प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य का चुनाव और समय पर निर्णय लेने की पूरी खुली छूट दी है।