
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में जुटा अमेरिका, दोनों देशों से साधा संपर्क
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते में आये तनाव को अमेरिका कम करने की कोशिश में जुट गया है।
रविवार को अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि वाशिंगटन भारत और पाकिस्तान दोनों के संपर्क में है और उनसे "जिम्मेदार समाधान" की दिशा में काम करने का आग्रह किया है।
रॉयटर्स ने बताया कि अमेरिका हमले के बाद से हर घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहा है।
बातचीत
अमेरिका ने क्या कहा?
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया, "यह एक उभरती हुई स्थिति है और हम घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। हम कई स्तरों पर भारत और पाकिस्तान की सरकारों के साथ संपर्क में हैं। अमेरिका सभी पक्षों को एक जिम्मेदार समाधान की दिशा में मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित करता है। वाशिंगटन भारत के साथ खड़ा है और पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है।"
रुख
अमेरिका ने नहीं की है पाकिस्तान की आलोचना
पहलगाम हमले को लेकर अमेरिका ने भले ही भारत प्रति समर्थन दिखाया है, लेकिन सार्वजनिक तौर पर पाकिस्तान की आलोचना नहीं की है।
विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही अमेरिका ने आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान की आलोचना न की हो, लेकिन यदि भारत सैन्य जवाबी कार्रवाई करता है, तो अमेरिका उसके आतंकवाद-रोधी कदमों के प्रति सहानुभूति रख सकता है और उसके रास्ते में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास नहीं करेगा, जिससे इस्लामाबाद चिंतित है।