
राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात की, सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़े आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना अलर्ट पर है।
इसी के मद्देनजर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा तैयारियों की जानकारी दी है।
राजनाथ ने एक दिन पहले ही चीफ ऑफ जनरल स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान से मुलाकात की थी।
चौहान ने राजनाथ को सेना द्वारा लिए गए निर्णयों को बताया था, जिसे आज प्रधानमंत्री मोदी को बताया गया।
गोलीबारी
40 मिनट तक चली बैठ
रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री की 40 मिनट तक बैठक चली है, जिसमें सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
रक्षा मंत्री ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर चौथी बार हुए संघर्ष विराम की जानकारी भी दी है, जो पाकिस्तान की तरफ से की गई है।
पाकिस्तान सेना की चौकियों ने 27 और 28 अप्रैल की रात को पुंछ और कुपवाड़ा जिलों के इलाकों में गोलीबारी की थीं। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।
गोपनीय
बैठक को गोपनीय रखा गया
राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री मोदी की बैठक को गोपनीय रखा गया है। बैठक के मुद्दों की जानकारी नहीं दी गई है।
बता दें कि सोमवार सुबह गृह मंत्रालय ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी, जिसके बाद इन्हें भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है।
चैनलों पर भारतीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को उठाकर झुंड और भड़काऊ कार्यक्रम दिखाए जा रहे थे।