
डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बताया खतरा
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लेते हुए विदेशी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है।
ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा कि उन्होंने वाणिज्य विभाग और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (USTR) को अमेरिका के बाहर निर्मित सभी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अधिकृत किया है।
उन्होंने अमेरिकी फिल्म निर्माताओं के लिए देशी प्रोत्साहन की आलोचना की और इस निर्णय के पीछे राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया।
फैसला
ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप ने ट्रुथ पर लिखा, 'अमेरिका में फिल्म उद्योग बहुत तेजी से खत्म हो रहा है। दूसरे देश हमारे फिल्म निर्माताओं और स्टूडियो को अमेरिका से दूर करने के लिए हर तरह के प्रोत्साहन दे रहे हैं। हॉलीवुड और अमेरिका के कई अन्य क्षेत्र तबाह हो रहे हैं। यह दूसरे देशों द्वारा किया गया एक संगठित प्रयास है और इसलिए यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। यह बाकी सब चीजों के अलावा, संदेश और प्रचार भी है!'
बयान
हम फिर से अमेरिका में बनी फिल्म चाहते हैं- ट्रंप
ट्रंप ने आगे लिखा, 'मैं वाणिज्य विभाग और संयुक्त राज्य अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि को तुरंत हमारे देश में आने वाली किसी भी और सभी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अधिकृत कर रहा हूं जो विदेशी भूमि पर बनाई गई हैं। हम फिर से अमेरिका में बनी फिल्में चाहते हैं!'
बता दें कि ट्रंप का यह फैसला चीन द्वारा अपने यहां हॉलीवुड फिल्मों की संख्या में कटौती करने के बाद आया है।
असर
क्या पड़ेगा असर?
ट्रंप ने यह फैसला अमेरिकी सिनेमा को पुनर्जीवित करने के लिए लिया है, लेकिन इसका उलटा असर होने की संभावना है।
कोरोना के बाद से डिज्नी, पैरामाउंट और वार्नर ब्रदर्स जैसे प्रमुख स्टूडियो नुकसान में हैं और इस फैसले से उनका नुकसान और बढ़ने की संभावना है।
कई अमेरिकी फिल्म टैक्स छूट और कम श्रम लागत के लिए विदेश में शूट होती हैं, ऐसे में उनका खर्च बढ़ सकता है।
चीन अमेरिका में दूसरा सबसे बड़ा फिल्म बाजार है।