चीन: कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद बीजिंग में लागू किया सख्त लॉकडाउन
क्या है खबर?
चीन में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के तहत राजधानी बीजिंग में नए मामले सामने आने के बाद सरकार ने राजधानी क्षेत्र में सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को कहा कि एनशिन काउंटी को पूर्ण रूप से "सील और नियंत्रित" किया जाएगा।
एनशिन काउंटी हिबेई प्रांत में स्थित है जो बीजिंग के पास स्थिति है। वहां हाल ही के सप्ताह में कोरोना वायरस का नया कलस्टर बनकर उभरा है।
लॉकडाउन
केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े श्रमिकों को घर से निकलने की इजाजत
अधिकारियों ने घोषणा की कि बीजिंग से 150 किलोमीटर दूर स्थित एनशिन काउंटी में लॉकडाउन के दौरान केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े श्रमिकों को ही घर से निकलने की इजाजत दी गई है।
इसके अलावा प्रत्येक घर से केवल एक सदस्य को दिन में एक बार बाहर जाने की अनुमति दी गई है।
बाहरी लोगों को एनशिन काउंटी की इमारतों, गांवों और मोहल्लो में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी। इस लॉकडाउन से करीब चार लाख लोग प्रभावित होंगे।
नया क्लस्टर
एनशिन काउंटी के मामले बीजिंग में दूसरी लहर से हैं जुड़े
पिछले 24 घंटों में बीजिंग में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं। जून के मध्य में एनशिन काउंटी के एक फूड मार्केट में संक्रमण की दूसरी लहर सामने आई थीं।
यहां मिले कुल मामलों में से लगभग एक तिहाई फूड मार्केट में गोमांस और मटन क्षेत्र से जुड़े हुए हैं।
राज्य की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक व्यापारियों द्वारा एनशिन काउंटी से शिनफादी मार्केट में ताजे पानी की मछलियां सप्लाई की जाती हैं। इससे संक्रमण फैल सकता है।
मामले
जून के मध्य से लेकर अब 318 हुई संक्रमितों की संख्या
जून के मध्य से शिनफादी मार्केट से शुरू हुए संक्रमण की संख्या अब बढ़कर 311 पर पहुंच गई है।
रविवार को राजधानी में नए संक्रमण और एक संपर्क में आया हुआ मामला भी शामिल किया गया है। चीन संपर्क में आए लोगों को गणना पुष्ट मामलों में नहीं करता है।
संक्रमण के ताजा मामलों के पहले बीजिंग में 57 दिनों तक नया मामला नहीं आया था। एनशिन काउंटी में मिले 12 मामलों में से 11 शिनफादी मार्केट से जुड़े हैं।
चीन
चीन में बढ़ गई है कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका
कोरोनो वायरस महामारी पहली बार चीन के वुहान शहर में पिछले साल दिसंबर में सामने आई थी। तब से यह वायरस वैश्विक स्तर पर एक करोड़ से अधिक लोगों को अपना शिकार बना चुका है और 5 लाख से अधिक की मौत हो चुकी है।
चीन में मार्च तक संक्रमितों की संख्या 80,000 के करीब थी। इसके बाद से अब 4,700 नए मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में यहां कोरोन की दूसरी लहर की आशंका बढ़ गई है।