पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज पर बम और बंदूक से आतंकी हमला, चार हमलवार ढेर

आतंकियों ने आज बंदूक और बम के साथ कराची स्थित पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज पर हमला किया। हमले में चार सुरक्षा गार्ड, एक पुलिसकर्मी और दो नागरिकों की मौत हुई जबकि तीन घायल हुए हैं। सुरक्षा बलों ने हमला करने वाले चारों आतंकियों को ढेर कर दिया है और इमारत की तलाशी ली जा रही है। खबरों के अनुसार, आतंकियों ने स्टॉक एक्सचेंज की इमारत के गेट पर अंधाधुंध फायरिंग की जिससे लोगों में दहशत फैल गई।
Video from inside the Pakistan Stock Exchange building - intense firing can be heard pic.twitter.com/7xxYW92nHo
— omar r quraishi (@omar_quraishi) June 29, 2020
पाकिस्तानी न्यूज चैनल 'जियो टीवी' की खबर के अनुसार, आतंकियों ने सबसे पहले स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य गेट पर बम फेंका और फिर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए अंदर दाखिल होने की कोशिश की। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज के निदेशक आबिद अली हबीब ने बताया कि आतंकी रेलवे ग्राउंड पार्किंग एरिया से होते हुए आए थे और सुरक्षा गार्ड के साथ मुठभेड़ के बाद स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य दरवाजे में दाखिल हुए।
'जियो टीवी' से बात करते हुए कराची के पुलिस महानिदेशक ने कहा कि स्थिति काबू में है और सभी हमलावरों को मार दिया गया है। उन्होंने बताया कि हमलावर ऑफ-ड्यूटी चल रहे पुलिसकर्मियों द्वारा पहने जाने वाले कपड़े पहन कर आए थे। उन्होंने बताया कि रेंजर्स और पुलिस अधिकारी इमारत में दाखिल हो चुके हैं और सर्च अभियान चला रहे हैं। पुलिस के अनुसार, आतंकियों के पास अत्याधुनिक हथियार और एक बैग था जिसमें संभावित तौर पर विस्फोटक थे।
पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज के मैनेजिंग डायरेक्टर फारुख खान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आतंकियों को रेंजर्स और पुलिसकर्मियों ने गेट पर ही रोक लिया था और ये बेहद गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण हमला था। उन्होंने कहा कि सामान्य दिनों में इमारत में 6,000-8,000 कर्मचारी कार्य करते हैं और अगर आतंकवादी गेट से अंदर घुसने में कामयाब रहते तो स्थिति काफी खराब हो सकती थी। खान के अनुसार, हमले के समय ट्रेडिंग शुरू हो चुकी थी।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें कम से कम दो आतंकियों को छिटपुट फायरिंग के बीच नीचे रंग की सिडान गाड़ी से नीचे उतरने हुए देखा जा सकता है। उनके हाथों में हथियार लगे हुए हैं। पुलिस इस कार के मालिक के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है और सबूत ढूढ़ने के लिए CCTC कैमरों की पड़ताल की जा रही है।
बता दें कि पाकिस्तान के मुख्य शहरों में शामिल कराची एक समय अपराध और राजनीतिक और जातीय हिंसा के लिए जाना जाता था और राजनेताओं से संबंधित सशस्त्र समूह विरोधियों पर अक्सर हमला करते रहते थे। हालांकि हालिया वर्षों में सुरक्षा बलों के आतंकियों और सशस्त्र राजनीतिक समूहों के खिलाफ अभियान चलाने के बाद स्थिति में सुधार हुआ है। आज जो हमला हुआ, वह भी एक VIP इलाका था और यहां कई बड़े बैंकों का दफ्तर है।