सोनू सूद ने फिर दिखाई दरियादिली, अब 'मुन्नाभाई' के अभिनेता की मदद के लिए आए आगे
देशभर में फैली महामारी कोरोना वायरस की वजह से हर कोई परेशान है। वहीं लॉकडाउन के कारण बहुत से लोग अपने परिवार से दूर दूसरे शहरों में फंस गए हैं। ऐसे में अभिनेता सोनू सूद प्रवासियों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। वह सिर्फ आम लोगों की ही नहीं, बल्कि मुश्किल में फंसी कई फिल्मी हस्तियों की भी मदद कर रहे हैं। अब उन्होंने फिल्म 'मुन्नाभाई' और 'आर राजकुमार' के अपने सह-अभिनेता सुरेंद्र राजन की भी सहायता की है।
पिछले तीन महीनों से मुंबई में फंसे हैं सुरेंद्र
नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार सुरेंद्र लॉकडाउन से पहले एक वेब सीरीज का हिस्सा बनने के लिए मुंबई आए थे, लेकिन इसी बीच मार्च में लॉकडाउन के कारण वह मुंबई में ही फंस गए। उनका कहना है कि अब उनके पास पैसे खत्म हो चुके हैं। सोनू सूद को जैसे ही उनकी इस स्थिति के बारे में पता चला तो उन्होंने सुरेंद्र को आश्वासन दिया कि वह 18 जून से पहले उन्हें उनके घर मध्य प्रदेश पहुंचा देंगे।
सोनू सूद के काम से बेहद प्रभावित हैं सुरेंद्र राजन
सुरेंद्र राजन ने सोनू के इस नेक काम को लेकर कहा है, "सोनू सूद का काम अद्भूत है। मैं हैरान हूं कि एक आदमी इस तरह के काम भी कर सकता है। ऐसा कुछ भी तब करना असंभव है जब तक आप में लोगों की मदद करने की इच्छाशक्ति न हो।" सुरेंद्र ने आगे कहा, "वह असाधारण काम कर रहे हैं और सोनू सूद जैसे लोग बहुत कम ही देखने को मिलते हैं।"
किसी पर निर्भर नहीं होना चाहते सुरेंद्र
सुरेंद्र ने बताया कि अभिनेता संजय दत्त भी अब तक उनके साथ संपर्क में हैं। जिन्हें वह अपने बेटे जैसा मानते हैं। वह उनसे भी मदद ले सकते हैं, लेकिन सुरेंद्र का कहना है कि वह किसी पर भी निर्भर नहीं होना चाहते। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन्हें राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) की ओर से भी मदद मिल चुकी है। उन्होंने सुरेंद्र के लिए राशन की व्यवस्था करवाई थी।
अब तक हजारों लोगों की मदद कर चुके हैं सोनू सूद
सोनू सूद अब तक हजारों प्रवासी मजदूरों को बसों, ट्रेनों और हवाई जहाज के जरिए उनके घर पहुंचा चुके हैं। उनके इस काम को लेकर पूरे देश में खूब सराहना की जा रही है। इसके लिए उन्होंने एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001213711 भी लॉन्च किया है। इसका इस्तेमाल कर देश में कहीं भी फंसे प्रवासी मजदूर उनकी टीम को मदद के लिए बुला सकते हैं। वहीं सोनू का कहना है कि यह मदद उनके लिए एक भावनात्मक जर्नी रही।
इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं सुरेंद्र
गौरतलब है कि सुरेंद्र राजन 'मुन्नाभाई एमबीबीएस', 'धमाल', 'फिर कभी', 'फंस गए रे ओबामा' और 'जॉली एलएलबी जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं। पिछली बार उन्हें श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म 'गुमनामी' में देखा गया था।