
जम्मू-कश्मीर: नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलाबारी में एक जवान शहीद, तीन घायल
क्या है खबर?
शनिवार रात को जम्मू-कश्मीर के पूंछ सेक्टर में पाकिस्तान को गोलाबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि अन्य तीन जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
सेना के बयान के अनुसार, शनिवार रात को पूंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के सीजफायर का उल्लंघन किया जिसमें तीन जवान गंभीर रूप से घायल हुए। इनमें से एक जवान ने रविवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
बयान
सेना ने कहा- बहादुर थे शहीद जवान लुंगाम्बुई अबोनमेई
पाकिस्तान की गोलाबीर में शहीद हुए जवान का नाम लुंगाम्बुई अबोनमेई है। सेना के बयान के अनुसार, भारतीय सेना ने पाकिस्तान की गोलाबारी का भरपूर जबाव दिया, लेकिन इसमें अबोनमेई गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ऑपरेशन के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सेना ने अपना बयान में कहा है कि अबोनमेई एक बहादुर, प्रेरित और ईमानदार सैनिक थे।
अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
शहादत
इस महीने सीजफायर उल्लंघन में शहीद हुई तीन जवान
अबोनमेई इस महीने पूंछ और राजौरी में पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद होने वाले तीसरे जवान हैं। इससे पहले 4 जून को राजौरी के सुंदरबानी सेक्टर में पाकिस्तानी के सीजफायर उल्लंघन में हवलदार पी माथियाजगन शहीद हुए थे।
इसी तरह 10 जून को पाकिस्तान ने राजौरी सेक्टर में फिर से गोलाबारी की जिसमें नायक गुरचरण सिंह शहीद हो गए।
वहीं 12 जून को बारामूला के उरी सेक्टर में पाकिस्तानी की गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई थी।
नापाक इरादे
इस साल अब तक 2,027 बार पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन
बता दें कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में भी पाकिस्तान की नापाक साजिशें जारी हैं और इस साल उसकी तरफ से सीजफायर उल्लंघन के मामले बढ़े हैं।
पाकिस्तान 10 जून तक LoC पर 2,027 बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है, वहीं जून में अब तक 114 बार उसने सीजफायर का उल्लंघन किया है।
इससे पहले मई में 382, अप्रैल में 387, मार्च में 411, फरवरी में 366 और जनवरी में 367 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया था।
नापाक साजिश
सीजफायर उल्लंघन की आड़ में आतंकियों की घुसपैठ कराता है पाकिस्तान
अगर पिछले साल की बात करें तो पूरे 2019 में पाकिस्तान की तरफ से 3,168 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया था।
गौरतलब है कि सीजफायर उल्लंघन की आड़ में पाकिस्तानी सेना कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराती है। एक तरफ पाकिस्तानी सेना सीजफायर उल्लंघन कर भारतीय सेना का ध्यान बंटाती है, वहीं दूसरी तरफ से आतंकी घुसपैठ करते हैं।
ये पाकिस्तान की बेहद पुरानी तरकीब है और भारतीय सेना इसका भरपूर जबाव देती है।
जानकारी
जम्मू-कश्मीर में इस साल मारे गए 90 से अधिक आतंकी
भारतीय सेना ने घुसपैठ करने वाले आतंकियों के खिलाफ अभियान भी चलाया हुआ है और इस साल 10 जून तक 90 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। अकेले लॉकडाउन के दौरान 53 आतंकियों को ढेर किया गया है।