कोरोना: अपनी 80 प्रतिशत आबादी को पूरी तरह वैक्सीनेट करने वाला पहला देश बना सिंगापुर
सिंगापुर ने अपनी 80 प्रतिशत आबादी को कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी तरह वैक्सीनेट कर दिया है। इसी के साथ यह सबसे ज्यादा आबादी को वैक्सीन लगाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। साथ ही अब पाबंदियों से राहत मिलने के दरवाजे भी खुल गए हैं। इसकी जानकारी देते हुए सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ने ओंग ये कुंग ने कहा, "हमने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। हमारी 80 प्रतिशत आबादी को दो खुराकें लग चुकी हैं।"
80 फीसदी आबादी का वैक्सीनेशन करने वाला पहला देश
अलजजीरा के अनुसार, करीब 57 लाख की आबादी वाला सिंगापुर अपनी 80 प्रतिशत जनसंख्या को पूरी तरह वैक्सीनेट करने वाला पहला देश है। वैक्सीनेशन कवरेज के मामले सिंगापुर के बाद संयुक्त अरब अमीरात, उरुग्वे और चिली जैसे देशों का नंबर है, जहां की 70 प्रतिशत से अधिक आबादी को वैक्सीन की दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं। हालांकि, कुल खुराकों के मामले में ये देश चीन और भारत जैसे देशों से कहीं पीछे हैं।
जनवरी में शुरू हुआ था वैक्सीनेशन अभियान
सिंगापुर ने जनवरी में वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया था और यहां मुख्यत: फाइजर और मॉडर्ना की वैक्सीनें इस्तेमाल हो रही हैं। यहां अभी तक 88 लाख से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।
सरकार ने दिए पाबंदियां हटाने के संकेत
हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री ओंग ने कहा कि अगर सिंगापुर गंभीर मामलों और महामारी को काबू में रख पाया और स्वास्थ्य व्यवस्था पर दबाव नहीं बढ़ा तो अर्थव्यवस्था को खोला जा सकता है, कुछ सामाजिक गतिविधियों और क्वारंटीन से मुक्त यात्रा की अनुमति दी जा सकती है। अपने एक लेख में उन्होंने लिखा था कि नए साल के जश्न के लिए लोग इकट्ठा हो सकेंगे और महामारी पर काबू पा चुके देशों की यात्रा भी कर सकेंगे।
सिंगापुर में कोरोना के करीब 67,000 मामले
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, महामारी की शुरुआत के बाद से सिंगापुर में 67,171 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और 55 लोगों को वायरस के कारण जान गंवानी पड़ी है। बीते एक महीने में यहां 2,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और 18 मौतें हुई हैं। पूरी दुनिया में संक्रमण की बात करें तो 21.64 करोड़ लोगो कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 45.01 लाख की मौत हुई है।
दुनियाभर में वैक्सीनेशन की क्या स्थिति?
ब्लूमबर्ग वैक्सीन ट्रैकर के अनुसार, पूरी दुनिया में अब तक पांच अरब से अधिक खुराकें लगाई जा चुकी हैं। सबसे अधिक दो अरब खुराकों के साथ चीन सबसे आगे है, जहां की लगभग 63 फीसदी आबादी पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुकी है। चीन के बाद भारत का नंबर आता है, जहां 62 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई जा चुकी हैं। इस मामले में तीसरे स्थान पर यूरोपीय संघ, चौथे पर अमेरिका और पांचवें पर ब्राजील है।