अमेरिका: डेल्टा वेरिएंट के कारण बढ़ रहे मामले, कई जगह मेडिकल ऑक्सीजन की कमी
कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट के कारण अमेरिका में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसके चलते पहले अस्पतालों में बिस्तर कम पड़ रहे थे और अब मेडिकल ऑक्सीजन भी कम पड़ने लगी है। फ्लोरिडा, साउथ कैरोलिना और टेक्सस के कई अस्पताल ऑक्सीजन संकट का सामना कर रहे हैं और इन्होंने रिजर्व स्टॉक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। अस्पतालों में भर्ती होने वाले अधिकतर लोग ऐसे हैं, जिन्हें अब तक वैक्सीन नहीं लगी है।
अस्पतालों को नहीं मिल रही पर्याप्त ऑक्सीजन
स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी एक कंपनी की वरिष्ठ निदेशक डोन्ना क्रॉस ने कहा कि ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को अस्पताल पूरा नहीं कर पा रहे हैं। आमतौर पर अस्पताल में लगे टैंकों को 60 प्रतिशत तक खाली होने पर भर दिया जाता था, लेकिन अब टैंक 90 प्रतिशत तक खाली हो रहे हैं। दोबारा भरे जाने से पहले अस्पतालों के पास एक-दो दिन की ही ऑक्सीजन का स्टॉक रहता है और अभी टैंक सिर्फ आधे ही भरे जा रहे हैं।
फ्लोरिडा में हालात सबसे खराब
फ्लोरिडा में इन दिनों सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। यहां हर एक लाख आबादी पर 75 लोग कोरोना संक्रमण के कारण अस्पतालों में भर्ती है। यहां के एक अस्पताल में तैनात डॉक्टर अहमद अलहदाद ने कहा, "डेल्टा वेरिएंट लोगों के फेफड़े खा रहा है, जिससे उनकी मौत हो रही है। हम देख रहे हैं कि डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित लोगों की जल्दी मौत हो रही है।" उन्होंने कहा कि लोगों को मरता हुआ देखकर थक चुके हैं।
"लोगों की जान बचा रही हैं वैक्सीनें"
डॉ अलहदाद ने कहा कि इस बार 30 साल की उम्र के युवा मरीज भी तड़प रहे हैं। उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है और वो दम तोड़ रहे हैं। उऩ्होंने कहा कि उनके ICU में भर्ती सभी मरीज बिना वैक्सीन लगवाने वाले हैं। डॉ अलहदाद ने कहा, "यह कोई जादुई दवा नहीं है, लेकिन हम देख रहे हैं कि वैक्सीन के कारण लोगों की जान बच रही है। वैक्सीन उन्हें ICU में भर्ती होने से भी बचा रही हैं।"
दिसंबर तक एक लाख और मौतों की आशंका
शीर्ष महामारी विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची ने CNN से कहा कि दिसंबर तक अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण एक लाख और मौतें हो सकती हैं। उन्होंने कहा, "अभी जो हो रहा है, उसका पहले से पता था और इसे टाला जा सकता है। हमारे पास इसे रोकने के लिए वैक्सीन मौजूद थी। अभी करीब आठ करोड़ लोग वैक्सीन के पात्र हैं, जिनका वैक्सीनेशन नहीं हुआ है। अगर ये लोग वैक्सीनेट हो जाते हैं तो चीजें बदल सकती हैं।"
अमेरिका और दुनिया में संक्रमण की क्या स्थिति?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 21.64 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 45.01 लाख लोगों की मौत हुई है। सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में लगभग 3.87 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 6.37 लाख लोगों की मौत हुई है। बीते 28 दिनों में यहां 37.9 लाख लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 24,000 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं।