कोरोना वैक्सीन: WHO प्रमुख ने अमीर देशों से की अभी बूस्टर खुराक न लगाने की अपील
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सभी देशों से सितंबर के अंत तक कोविड वैक्सीन की बूस्टर (तीसरी) खुराक लगाना शुरू न करने की अपील की है। WHO प्रमुख टेड्रोस अधेनोम गेब्रिएसेस ने कहा कि ये अपील इसलिए की गई है ताकि सभी देशों की कम से कम 10 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन लग सके और गरीब देशों के पास खुराकों की कमी न पड़े। अभी तक कोविड वैक्सीनों का एक बड़ा हिस्सा अमीर देशों ने ही इस्तेमाल किया है।
गरीब देशों को ज्यादा खुराकें देने की जरूरत- गेब्रिएसेस
गेब्रिएसेस ने कहा, "मैं अपने लोगों को डेल्टा वेरिएंट से बचाने की सभी सरकारों की चिंताओं को समझता हूं। लेकिन हम ये स्वीकार नहीं कर सकते कि जो देश पहले ही कोविड वैक्सीन की वैश्विक सप्लाई का ज्यादातर हिस्सा इस्तेमाल कर चुके हैं, वे इसका और ज्यादा इस्तेमाल करें।" उन्होंने कहा, "अमीर देशों को ज्यादातर खुराकें जाने की बजाय गरीब देशों को ज्यादातर खुराकें जानी चाहिए। हमें तत्काल ये बदलाव करने की जरूरत है।"
अमीर और गरीब देशों के वैक्सीनेशन में बड़ा अंतर
WHO के आंकड़ों के अनुसार, मई में अमीर देशों में प्रति 100 लोगों पर 50 खुराकें लगाई गईं। इसके विपरीत खुराकों की कमी के कारण गरीब देशों में मई में प्रति 100 लोगों पर मात्र 1.5 खुराकें लगीं।
डेल्टा वेरिएंट से बचाव के लिए बूस्टर खुराक लगाने की योजना बना रहे हैं अमीर देश
बता दें कि ज्यादातर अमीर देश अपनी लगभग 50-60 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन लगा चुके हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि अब गरीब देशों को वैक्सीन मिलना शुरू हो जाएंगी। लेकिन डेल्टा वेरिएंट सामने आने के बाद ये सभी समीकरण बदल गए और अब कई अमीर देश पहले ही दो खुराकें लगवा चुके अपने नागरिकों को इस वेरिएंट से बचाने के लिए तीसरी बूस्टर खुराक लगाने की योजना बना रहे हैं।
जर्मनी और UAE कर चुके हैं बूस्टर खुराक लगाने का ऐलान
दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में शामिल जर्मनी ने सोमवार को ऐलान किया कि वो सितंबर से अधिक जोखिम वाले लोगों को बूस्टर खुराक लगाना शुरू कर देगा। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) भी दोनों खुराक लगवा चुके अधिक जोखिम वाले लोगों को दूसरी खुराके के तीन महीने बाद बूस्टर खुराक लगाने का ऐलान कर चुका है। अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम (UK) भी इस पर विचार कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है।
कई विशेषज्ञ कह चुके हैं बूस्टर खुराक की जरूरत पड़ने की बात
अभी तक की जानकारी के आधार पर कहा जा रहा है कि वैक्सीन लगवाने के कुछ समय बाद तीसरी खुराक (एंटीबॉडीज बढ़ाने के लिए वैक्सीन की खुराक) की जरूरत पड़ेगी, लेकिन इसकी जरूरत कब होगी, यह अब तक साफ नहीं है। अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े डॉ पीटर मार्क्स ने कहा, "तीसरी खुराक की जरूरत पड़ेगी। मेरे ख्याल से एक साधारण व्यस्क के लिए वैक्सीन लगवाने के एक साल बाद यह खुराक लेनी पड़ सकती है।"