बॉयो-बबल से पड़ रहा मानसिक स्वास्थ्य पर असर, टी-20 विश्व कप से पहले चाहिए ब्रेक- रिजवान
कोरोना वायरस के कारण लंबे समय से क्रिकेट को बॉयो-सेक्योर वातावरण में खेला जा रहा है और इससे खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। पिछले एक साल में कई खिलाड़ियों को मानसिक स्वास्थ्य के कारण क्रिकेट से ब्रेक लेते देखा गया है। अब पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी इस पर बात की है और कहा है कि टी-20 विश्व कप से पहले खिलाड़ियों को ब्रेक की जरूरत है।
लगातार बॉयो-बबल में रहने से पड़ रहा खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर असर- रिजवान
गुरुवार को एक वर्चुअल सेशन के दौरान रिजवान ने कहा कि लगातार बॉयो-बबल में रहना आसान नहीं है क्योंकि पिछले साल से ही हम काफी ज्यादा क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "हमारे लिए लगातार खेलना अच्छा है, लेकिन उसी समय खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर इसका काफी असर पड़ता है।" रिजवान ने आगे कहा कि टी-20 विश्व कप के लिए खिलाड़ियों को फ्रेश रहने के लिए ब्रेक की जरूरत होगी।
अगस्त 2020 से लगातार क्रिकेट खेल रही है पाकिस्तान
कोरोना ब्रेक के बाद पाकिस्तान ने अगस्त 2020 में अपना पहला मुकाबला खेला था और तब से लेकर अब तक टीम 10 टेस्ट, नौ वनडे और 26 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी है। पाकिस्तान ने इस बीच दो बार इंग्लैंड का दौरा किया है। वे दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के खिलाफ होम और अवे दोनों सीरीज खेल चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड का भी दौरा किया है।
अगस्त 2020 से रिजवान ने पाकिस्तान के लिए खेले हैं 45 में से 44 मैच
पाकिस्तान की टेस्ट टीम के उप-कप्तान रिजवान ने अगस्त 2020 के बाद से टीम के लिए सभी 10 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने टीम के लिए सभी नौ वनडे भी खेले हैं और वह 26 में से 25 टी-20 मैचों में भी खेले हैं। 42 पारियों में 49.61 की औसत के साथ 1,687 रन बनाने वाले रिजवान अपने देश के लिए इस अवधि में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
मानसिक स्वास्थ्य के कारण ब्रेक ले चुके हैं ये खिलाड़ी
इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक ने मानसिक स्वास्थ्य के कारण ब्रेक लिया था, लेकिन वह अप्रैल में वापस आ गए थे। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनिएल सैम्स मई से ही ब्रेक पर हैं और उन्होंने अब तक वापसी नहीं की है। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरु होने से ठीक पहले ही इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भी इसी कारण क्रिकेट से ब्रेक लिया है।