कोरोना वायरस: त्योहारी सीजन में राजधानी में रोज सामने आ सकते हैं 14,000 मामले- दिल्ली सरकार
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि विशेषज्ञ समिति ने पहले ही ऐसी संभावना जताई थी। जैन ने कहा, "विशेषज्ञ समिति ने पहले ही जानकारी दी थी कि त्योहारी सीजन और सर्दियों के मौसम में दिल्ली में रोजाना 12,000-14,000 मामले सामने आ सकते हैं। डॉक्टर पॉल ने दिल्ली सरकार को बताया था कि हमें रोजाना 15,000 मामलों के हिसाब से तैयारी करनी होगी।"
कंटेनमेंट और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर दे रहे ध्यान- जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री जैन ने कहा कि विशेषज्ञ समिति ने बड़ी संख्या में मामले सामने आने की बात कही थी, लेकिन अभी राजधानी में रोजाना लगभग 4,000 नए मरीज मिल रहे हैं। उन्होंने कहा, "दिल्ली में फिलहाल मामले दोगुने होने की दर 70 दिन है। अभी हम कंटेनमेंट और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।" जैन ने कहा कि वैक्सीन आने तक फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही महामारी से बचाव का विकल्प है।
दिल्ली में इसलिए बढ़ रही पॉजीटिविटी रेट
दिल्ली में पॉजीटिविटी रेट फिलहाल 7.42 प्रतिशत है। इसे लेकर जैन ने कहा, "जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है। कई लोग मिलजुल रहे हैं। हम प्रत्येक पॉजीटिव केस को ट्रेस कर रहे हैं। अगर एक व्यक्ति संक्रमित मिलता है तो पूरे परिवार को टेस्ट कर रहे हैं, जिनमें से अधिकतर लोग पॉजीटिव मिल रहे हैं। यही वजह है कि दिल्ली में पॉजीटिविटी रेट बढ़ रही है।"
डॉक्टरों की हड़ताल पर क्या बोले जैन?
दिल्ली में वेतन न मिलने के कारण कई डॉक्टर हड़ताल पर बैठे हैं। इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए जैन ने कहा, "दिल्ली नगर निगम के तहत आने वाले डॉक्टरों ने यह हड़ताल बुलाई है। डॉक्टरों को वेतन देने की जगह, मुझे नहीं पता कि नगर निगम अपना फंड कहां खर्च कर रहा है। उनके पास बैनर लगाने के लिए पैसे हैं, लेकिन डॉक्टरों को वेतन देने का पैसा नहीं है।"
दिल्ली में संक्रमण की क्या स्थिति?
शनिवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 4,116 नए मामले सामने आए और 36 मौतें हुईं। पिछले 35 दिनों में यह एक दिन में मिले सर्वाधिक नए मरीज हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस मृत्यु दर 1.77 प्रतिशत बनी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक लगभग 3.51 लाख लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 3.19 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 6,225 पहुंच गया है।
देश में कुल कितने संक्रमित?
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 50,129 नए मामले सामने आए और 578 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 78,64,811 हो गई है। इनमें से 6,68,154 सक्रिय मामले हैं, 1,18,534 लोगों की मौत हुई है और 70,78,123 (89.99 प्रतिशत) लोग महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं बीते दिन हुए 11,40,905 टेस्ट के साथ देश में अब तक कुल 10.25 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं।