मेन्यू डिसाइड नहीं कर पाए तो कपल ने अपनी शादी में सबके लिए मंगवा दिया पिज्जा
भारत में शादियाँ मुहूर्त के हिसाब से होती हैं, लेकिन विदेशों में ऐसा नहीं है। शादी चाहे जहां की भी हो, उसकी योजना बनाना आसान नहीं होता है। ख़ासतौर से बात जब एक मेन्यू चुनने की हो जो सबको पसंद आए और जेब पर भारी भी न पड़े। ऐसे में ब्रिटेन में एक जोड़े ने शादी जैसे विशेष दिन पर एक मेन्यू पर सहमत न होने के बाद मेहमानों के लिए पिज्जा मंगाने का फ़ैसला किया। आइए जानें।
शादी का दिन आ रहा था नज़दीक, नहीं हो रहा था कुछ फ़ाइनल
मेट्रो यूके की खबर के अनुसार, शादी की तैयारियों के दौरान सेंट ऑस्टेल कॉर्नवाल की रहने वाली विक्टोरिया और टॉम अलग-अलग केटरिंग का ऑप्शन देख रहे थे। दोनों की शादी की तारीख़ नज़दीक आ रही थी, लेकिन कुछ फ़ाइनल नहीं हो रहा था। दोनों ने मजाक-मजाक में कहा कि मेहमानों को पिज्जा खिलाते हैं और अंत में यह सच भी हो गया। आख़िरकार उन्होंने डॉमिनोज से पिज्जा ही ऑर्डर किया।
केवल 32,000 रुपये में हो गई पार्टी
इसके बाद विक्टोरिया और टॉम ने पास के ही एक डॉमिनोज आउटलेट से संपर्क किया और उन्हें अपना बजट बताया। डॉमिनोज आउटलेट ने उन्हें 350 पाउंड (लगभग 32,000 रुपये) में 30 बॉक्स बड़े पिज्जा, 20 गार्लिक ब्रेड, 20 बॉक्स चिकन स्ट्रिप्स और 20 बॉक्स वेजेज दिए। दंपति ने कहा कि शुरू में तो मेहमान पिज्जा और गार्लिक ब्रेड की ख़ुशबू से थोड़े सशंकित हुए, लेकिन बाद में सब बहुत ख़ुश हुए।
मैं कुछ अलग सबसे हटके करना चाहती थी- विक्टोरिया
26 वर्षीय दुल्हन विक्टोरिया ने इनसाइडर को बताया, "हमें जानने वाले अधिकतर लोगों को पता है कि मैं और टॉम बहुत ज़्यादा पारंपरिक नहीं है। मुझे अपनी शादी में पारंपरिक सैंडविच और बाक़ी दूसरी चीज़ें नहीं चाहिए थीं।" उन्होंने आगे कहा, "मैं कुछ अलग करना चाहती थी। कुछ ऐसा जो सबसे अलग हो।" सही मायनों में कहा जाए, तो विक्टोरिया और टॉम की शदी का खाना सबसे अलग ही रहा।
डॉमिनोज वालों ने दी बहुत अच्छी सर्विस
विक्टोरिया ने आगे कहा, "पहले मुझे डर था कि इतनी मात्रा में पिज्जा और बाक़ी चीज़ें समय से आ पाएँगी या नहीं। सभी आइटम गर्म रहेंगे या नहीं, लेकिन डॉमिनोज वालों ने बहुत अच्छी सर्विस दी। सब समय से हो गया।"
दूल्हा और दुल्हन डिलीवरी से ख़ुश थे- डॉमिनोज
बता दें कि डॉमिनोज के सेंट ऑस्टेल ब्रांच का यह अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर था, लेकिन उन्होंने इसे अच्छे से संभाल लिया। वैश्विक पिज्जा चेन डॉमिनोज ने एक बयान जारी करके कहा, "पिज्जा दुनिया का सबसे अच्छा भोजन है और शादी आपके जीवन का सबसे अच्छा दिन है। इसलिए, दोनों को एक साथ क्यों न लाया जाए।" उन्होंने आगे कहा, "हमें ख़ुशी है कि दूल्हा और दुल्हन हमारी डिलीवरी से ख़ुश थे।"