कोरोना वायरस की चपेट में ब्रिटेन की सरकार, प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री पाए गए पॉजिटिव
क्या है खबर?
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। उनमें वायरस के हल्के लक्षण दिख रहे हैं और उन्हें 10 डाउनिंग स्ट्रीट स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में आइसोलेट किया गया है।
खबरों के अनुसार, इस दौरान वे कोरोना वायरस को लेकर सरकारी कामकाज करते रहेंगे।
जॉनसन दुनिया के पहले ऐसे राष्ट्राध्यक्ष हैं जिसे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।
उनके बाद स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक को भी कोरोना वायरस पॉजिटव पाया गया है।
वीडियो
जॉनसन ने जारी किया वीडियो
खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जॉनसन ने एक वीडियो भी जारी किया है।
इसमें वे बता रहे हैं, "मुझमें आज कोरोना वायरस के ज्यादा तापमान और कफ जैसे हल्के लक्षण देखने को मिले। चीफ मेडिकल अधिकारी की सलाह पर मैंने टेस्ट दिया जो पॉजिटिव आया है। मैं घर से काम कर रहा हूं, सेल्फ-आइसोलेट कर रहा हूं।"
अपने वीडियो में वे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद कह रहे हैं।
जानकारी
स्वास्थ्य मंत्री ने भी जारी किया बयान
वहीं स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने भी वीडियो जारी कर अपने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी। जॉनसन की तरह उन्होंने भी हल्के लक्षण दिखने के बाद टेस्ट कराया था। वे सेल्फ-आइसोलेशन में हैं और घर से काम करना जारी रखेंगे।
कोरोना वायरस के खिलाफ रणनीति
अपनी रणनीति के लिए आलोचकों के निशाने पर रहे हैं जॉनसन
बॉरिस जॉनसन को कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी रणनीति के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है।
उन्होंने पहले 'हर्ड इम्युनिटी' के जरिए इसका सामना करने की योजना बनाई थी। इसमें लोगों को वायरस से संक्रमित होने दिया जाता है।
बाद में इसे बदलकर सभी गैरजरूरी कार्यों को शटडाउन कर दिया गया।
लेकिन अब देश में धीरे-धीरे कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं और इसका असर सीधे देश के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति तक पहुंच गया है।
जानकारी
कोरोना वायरस के मरीजों से हाथ मिलाने की बात कह चुके हैं जॉनसन
बॉरिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोरोना वायरस के मरीजों से हाथ मिलाने की बात भी कही थी। उन्होंने बताया था कि वे एक अस्पताल गए थे जहां उन्होंने कोरोना के मरीजों से हाथ मिलाया। उन्होंने हाथ धोने को ज्यादा अहम बताया था।
अन्य मामला
बुधवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे प्रिंस चार्ल्स
इससे पहले बुधवार को ब्रिटेन के राजसिंहासन के उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। 71 वर्षीय चार्ल्स को स्कॉटलैंड स्थित उनके घर में आइसोलेशन में रखा जा रहा है और उनका हालत स्थिर बनी हुई है।
उन्हें संक्रमण कहां से लगा, इसके बारे में पता नहीं चला है।
इसके अलावा 93 वर्षीय रानी एलिजाबेथ को भी लंदन स्थित उनके घर से विंडसोर स्थित महल में रहने के लिए भेज दिया गया है।
कोरोना वायरस का प्रकोप
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के 11,600 मामले, 578 की मौत
बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस तैजी से पैर पसार रहा है और देश में अब तक वायरस से संक्रमण के 11,600 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 578 लोगों को इसके कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
अगर पूरी दुनिया की बात करें तो अब तक कोरोना वायरस के लगभग 5.5 लाख मामले सामने आ चुके हैं जबकि लगभग 25,000 को इसकी वजह से जान गंवानी पड़ी है। सबसे अधिक 8,215 मौतें इटली में हुई हैं।