
कोरोना वायरस: अस्पताल में भर्ती हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, महारानी एलिजाबेथ ने राष्ट्र को किया संबोधित
क्या है खबर?
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण की पुष्टि होने के 10 दिन बाद उन्हें कोविड-19 संबंधी जांचों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री अभी भी कोरोना के लक्षण नजर आ रहे हैं, ऐसे में ऐहतियात के तौर पर कदम उठाया है।
इस बीच महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस को मिलकर हराने की बात कही है।
प्रकरण
जॉनसन ने अस्पताल से दूर रहकर लिया था उपचार
प्रधानमंत्री जॉनसर ने शुक्रवार को कहा था कि उन्हें अभी भी बुखार की शिकायत है, लेकिन वह थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं।
कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से ही वह घर पर ही उपचार ले रहे थे।
BBC के अनुसार प्रधानमंत्री को रातभर अस्पताल में रखा जा सकता है। इस दौरान उनकी सभी जांच की जाएगी।
डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा कि चिकित्सकों की सलाह के बाद प्रधानमंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नेता
सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे प्रधानमंत्री जॉनसन
ब्रिटिश सरकार के अधिकारियों ने कहा कि उपचार के दौरान भी प्रधानमंत्री जॉनसन सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे।
हालांकि, अगर उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ती है तो सबसे पहले विदेश सचिव डॉमिनिक राब पदभार संभालेंगे।
राब सोमवार को महामारी से निपटने के लिए गठित C-19 समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
गत सप्ताह प्रधानमंत्री के सहयोगियों ने कहा कि आगामी कुछ दिनों में उनके क्वारंटाइन से बाहर आने की उम्मीद है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
रिपोर्ट
ब्रिटेन ने प्रधानमंत्री की वास्तविक स्थिति नहीं बताई
द गार्जियन के अनुसार, प्रधानमंत्री जॉनसन की हालत अधिकारियों द्वारा बताई गई स्थिति से ज्यादा खराब थीं।
डॉक्टरों ने उनके सांस लेने में हो रही परेशानी पर चिंता जताई थी, लेकिन उनके कार्यालय की ओर से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं होने का बयान दिया गया था।
वरिष्ठ राजनीतिज्ञ मैट हैनकॉक से रविवार को प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बाद में स्थिति अच्छी होने की बात कही।
टेस्ट
प्रधानमंत्री जॉनसन के प्रमुख लक्षणों की जांच की जाएगी
लंदन में फ्रांसिस क्रिक इंस्टीट्यूट में संक्रमण प्रयोगशाला के कोशिका जीव विज्ञान के प्रमुख डॉ रूपर्ट बीले ने बताया कि डॉक्टर प्रधामंत्री की श्वसन प्रक्रिया पर नजर रखेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रधामंत्री के खून की जांच जांच द्वारा उनमें वायरस के प्रभाव की जांच भी की जाएगी।
इसके अलावा लीवर और गुर्दे की कार्यक्षमता का भी आकलन किया जाएगा। उनके हृदय की जांच के लिए एक इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम भी किया जाएगा।
महारानी का संबोधन
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने संबोधन में कही महामारी से दुख पहुंचने की बात
प्रधानमंत्री जॉनसन की सेहत को लेकर सामने आए नए अपडेट ने देशवासियों को चिंतित कर दिया है।
इसी बीच महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने पंरपरा से हटकर राष्ट्र को संबोधित किया।
विंडसर कैसल में शूट किए वीडियो में उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने बहुत दुख पहुंचाया है। इसमें कई लोगों की मौत होने के साथ अर्थव्यवस्था को भी हिला दिया है।
बता दें कि अमूमन महारानी क्रिसमस और नई संसद के चुनाव के दौरान ही राष्ट्र को संबोधित करती हैं।
बयान
कोरोना महामारी ने दिलाई द्वितीय विश्व युद्ध की याद
महारानी एलिजाबेथ ने कहा कि इस संबोधन ने उन्हें द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान किए गए राष्ट्र के नाम संबोधन की याद दिला दी है।
उन्होंने कहा कि यह संबोधन उन्हें साल 1940 में उनकी बहन द्वारा मदद के लिए किए गए संबोधन की याद दिला रहा है। बच्चों के रूप में उन्होंने विंडसर में उन बच्चों से बात की थी, जिन्हें उनके घर से निकाल दिया गया था। इसके बाद उन बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया था।
जानकारी
महारानी ने उम्मीद के साथ कहा "हम होंगे कामयाब"
महारानी ने कहा, "इस महामारी के समय में हम विज्ञान की प्रगति और हालातों में सुधार के लिए हमारी सहिष्णुता के साथ पूरी दुनिया के देशों से जुड़े हुए हैं। एकजुटता के साथ हम अवश्य ही कामयाब होंगे। यह सफलता हम सभी की होगी।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें महारानी का पूरा भाषण
Her Majesty The Queen addresses the UK and the Commonwealth in a special broadcast recorded at Windsor Castle. pic.twitter.com/HjO1uiV1Tm
— The Royal Family (@RoyalFamily) April 5, 2020
सुरक्षा
बकिंघम पैलेस ने सुनिश्चित की महारानी की सुरक्षा
महारानी इसी महीने 94 साल की हो गईं और बकिंघम पैलेस ने उन्हें कोरोनोवायरस से बचाने के लिए उच्च स्तरीय उपाय किए हैं।
कोरोना वायरस के बुजुर्गों के लिए अधिक घातक होने को देखते हुए उनके संबोधन को एक बड़े कमरे में रिकॉर्ड किया गया था।
इस कमरे में केवल एक कैमरामैन और एक ऑपरेटर को ही प्रवेश दिया गया था। इस दौरान महारानी ने पूरा सुरक्षा कवच पहन रखा था। अन्य सभी लोग दूसरे कमरे में मौजूद थे।
मुलाकात
पिछले महीने अपनी मां से मिले थे प्रिंस चार्ल्स
बता दें कि महारानी के बेटे और उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स के पिछले महीने कोरोनो वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थीं। वह गत 12 मार्च को महारानी एलिजाबेथ से मिले थे।
अगले दिन उनकी चिकित्सा टीम ने निष्कर्ष निकाला कि वह भी संक्रमित हो सकती हैं। इस बीच ब्रिटेन में अब तक 47,806 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।
इसी तरह रविवार को 621 लोगों की मौत के साथ देश में मौत का आंकड़ा 4,934 पर पहुंच गया है।