रास नहीं आ रही थी पूर्व पति की खुशी तो पत्नी ने दोबारा कर ली शादी
पत्नी और रिश्तेदार एक जैसे ही होते हैं जनाब, दोनों को ही आपकी खुशी रास नहीं आती! ऐसे जज्बात हमारे नहीं बल्कि उस पति के हो सकते हैं जिसकी पत्नी को उसकी खुशी सहन ही नहीं हुई। दरअसल, एक महिला से उसके पूर्व पति की खुशी नहीं देखी गई तो उसने कुछ ऐसा कर दिया कि अब उसे 10 साल की जेल के साथ 1.25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। लोटपोट मत होइए..आगे पढ़िए!
कहां का है यह मामला?
यह मामला फ्रांस का है, जहां की अदालत में 58 वर्षीय एक महिला जज के पद पर रह चुकी है। इस बात का फायदा उठाते हुए महिला ने कानूनी तौर पर कागजों में हेरफेर करके अपने पूर्व पति से दोबारा शादी कर ली, जबकि इस बारे में पूर्व पति को कुछ पता ही नहीं था। महिला ने यह इसलिए किया ताकि उसका पूर्व पति अपनी प्रेमिका से शादी न कर पाए और अपनी नई जिंदगी की शुरुआत न कर सके।
कागजों में हेरफेर कर पत्नी ने दोबारा रचाई अपने पूर्व पति से शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व पति ने अपनी प्रेमिका के लिए ही अपनी पत्नी से तलाक लिया था, जिसका बदला लेने के लिए महिला ने ऐसी हैरान करना वाली साजिश रची। पूर्व पति के सामने इस मामले का खुलासा तब हुआ जब वह अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए अदालत में रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचा। वहां उसे पता चला कि उसकी पूर्व पत्नी ने तो मार्च 2019 में ही उससे कागजी तौर पर दोबारा शादी कर ली थी।
पूर्व पति ने पत्नी के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत
पूर्व पत्नी की इस हरकत से परेशान होकर पति ने उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद अदालत में महिला द्वारा की गई शादी को अवैध बताया। इसके अलावा अदालत ने महिला को कहा कि तलाक के बाद उसका पति जिससे चाहे उससे शादी कर सकता है, उसे अपनी जिंदगी जीने का हक है। फिलहाल महिला और उसका साथ देने वाले साथियों को धोखाधड़ी के जुर्म में पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।