NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    अन्य
    चर्चित विषय
    नरेंद्र मोदी
    राहुल गांधी
    #NewsBytesExclusive
    #NewsBytesExplainer
    English Tamil Telugu
    NewsBytes Hindi
    User Placeholder

    Hi,

    Logout


    देश राजनीति दुनिया बिज़नेस खेलकूद मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर अजब-गजब लाइफस्टाइल ऑटो एक्सक्लूसिव विज़ुअल खबरें

    एंड्राइड ऐप डाउनलोड

    हमें फॉलो करें
    • Facebook
    • Twitter
    • Linkedin
     
    होम / खबरें / दुनिया की खबरें / #NewsBytesExplainer: अफगानिस्तान के दूतावास पर नियंत्रण को लेकर तालिबान और राजदूत के बीच क्या विवाद है?
    #NewsBytesExplainer: अफगानिस्तान के दूतावास पर नियंत्रण को लेकर तालिबान और राजदूत के बीच क्या विवाद है?
    दुनिया

    #NewsBytesExplainer: अफगानिस्तान के दूतावास पर नियंत्रण को लेकर तालिबान और राजदूत के बीच क्या विवाद है?

    लेखन सकुल गर्ग
    May 17, 2023 | 11:11 am 1 मिनट में पढ़ें
    #NewsBytesExplainer: अफगानिस्तान के दूतावास पर नियंत्रण को लेकर तालिबान और राजदूत के बीच क्या विवाद है?
    भारत में अफगानिस्तान के मौजूदा राजदूत फरीद मामुन्दजई हैं

    भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित अफगानिस्तान के दूतावास के प्रमुख को लेकर विवाद छिड़ गया है। अफगानिस्तान में सत्तारूढ़ तालिबान ने मोहम्मद कादिर शाह को दूतावास का चार्ज डी अफेयर्स नियुक्त किया है, जबकि मौजूदा राजदूत फरीद मामुन्दजई ने इन दावों को खारिज करते हुए इन्हें भ्रामक बताया है। भारत सरकार ने अभी तक इस मामले को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है। आइए समझते हैं कि यह पूरा मामला क्या है।

    क्या है पूरा मामला? 

    तालिबान सरकार ने अफगानिस्तान के 14 दूतावासों को अपने नियंत्रण में लेने के लिए खुद के अधिकारियों को प्रमुख बनाया है। इसी क्रम में दिल्ली में स्थित अफगानी दूतावास के प्रमुख को भी बदलने की कोशिश हो रही है। बतौर रिपोर्ट्स, अफगानी दूतावास को शाह को चार्ज डी अफेयर्स नियुक्त करने से संबंधित तालिबान सरकार का ई-मेल प्राप्त भी हुआ था। तालिबान सरकार पहले भी विभिन्न संबंधों को लेकर ई-मेल भेज चुकी है, जिसे दूतावास हमेशा नजरअंदाज करता रहा है।

    मौजूदा राजदूत ने क्या कहा?

    दूतावास को तालिबान सरकार का ई-मेल मिलने के समय मौजूदा राजदूत मामुन्दजई लंदन गए हुए थे, जहां उनका परिवार निर्वासित है। मामुन्दजई ने दिल्ली लौटने के बाद इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया और शाह को दूतावास की सेवाओं से निलंबित करते हुए उनके दूतावास में आने पर पाबंदी लगा दी। उन्होंने अन्य देशों की राजधानियों में तैनात अफगानिस्तान के अन्य राजदूतों के साथ वर्चुअल बैठक भी की। ये राजदूत खुद को अभी भी अफगानिस्तान गणराज्य का प्रतिनिधि मानते हैं।

    दूतावास ने मामले पर क्या कहा?

    अफगानी दूतावास ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि वह तालिबान के इशारे पर दिल्ली में अफगानी मिशन की कमान संभालने का दावा करने वाले व्यक्ति की दावेदारी को स्पष्ट रूप से खारिज करता है। दूतावास ने कहा कि चार्ज डी अफेयर्स की दावेदारी पेश करने वाला यह व्यक्ति किसी अहस्ताक्षरित पत्र के आधार पर दूतावास के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मनगढ़ंत आरोप लगाकर गलत और निराधार सूचना फैलाने का अभियान चला रहा है।

    शाह ने मामले पर क्या कहा?

    शाह ने कहा कि उन्होंने कुछ भी अवैध नहीं किया है और मामुन्दजई दूतावास में जारी भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए मामले का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह किसी भी राजनीतिक दल या आंदोलन से संबद्ध नहीं हैं और सिर्फ एक नौकरशाह हैं। उन्होंने कहा कि काबुल में स्थित विदेश मंत्रालय ने मामुन्दजई के खिलाफ शिकायतों के समाधान के लिए चार्ज डी अफेयर्स नियुक्त करने का निर्णय लिया होगा।

    कौन हैं शाह?

    अफगानी दूतावास में मामुन्दजई के सहकर्मी शाह वाणिज्य के प्रभारी काउंसलर के पद पर तैनात हैं। शाह भारत द्वारा अफगानिस्तान को गेहूं और दवाओं की मानवीय सहायता भेजने में भी बड़ी भूमिका निभा चुके हैं और कई मामलों में भारतीय विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर चुके हैं। बतौर रिपोर्ट्स, शाह उन्हें चार्ज डी अफेयर्स नियुक्त किए जाने की जानकारी भी भारतीय विदेश मंत्रालय को दे चुके हैं।

    भारत का मामले पर क्या रुख?

    भारतीय विदेश मंत्रालय अफगानी दूतावास की इस अंदरूनी कलह पर नजर रखे हुए है, लेकिन उसने अब तक किसी का पक्ष नहीं लिया है। बतौर रिपोर्ट्स, विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने दोनों पक्षों को बता दिया है कि यह उनका आंतरिक मामला है, जिसे उन्हें खुद ही निपटाने की जरूरत है। इससे एक संकेत के तौर पर देखा जा सकता है कि भारत सरकार तालिबान द्वारा नियुक्त किए गए राजनयिक के नाम पर भी खुलकर विचार कर सकती है।

    क्या तालिबान द्वारा नामित शख्स को मान्यता देगा भारत? 

    भारत ने अफगानिस्तान को मदद भेजना जारी रखने के बावजूद अब तक अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता नहीं दी है। यदि भारत सरकार तालिबान द्वारा नामित किए गए शाह को अफगानिस्तान के राजदूत के रूप में मान्यता प्रदान कर देता है तो वह एक तरीके से किसी आतंकी संगठन के नुमाइंदे को मान्यता देगा। मान्यता नहीं देने की स्थिति में अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित भारतीय दूतावास की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।

    न्यूजबाइट्स प्लस

    तालिबान ने अगस्त, 2021 में 20 साल बाद दोबारा अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद कई देशों ने अपने नागरिकों को बाहर निकालने के लिए विशेष अभियान चलाया था। तालिबान ने अमेरिकी सेना की वापसी के बाद सरकार का भी गठन किया था और देश का नाम बदलकर इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान कर दिया था। तालिबान के मौजूदा प्रमुख हिब्तुल्लाह अखुंदजादा को तालिबान सरकार के प्रमुख के साथ-साथ अफगानिस्तान का सर्वोच्च नेता भी घोषित किया गया था।

    इस खबर को शेयर करें
    Facebook
    Whatsapp
    Twitter
    Linkedin
    सम्बंधित खबरें
    अफगानिस्तान
    तालिबान
    दिल्ली
    #NewsBytesExplainer

    अफगानिस्तान

    अफगानिस्तान में चीन की 'वन बेल्ट वन रोड' परियोजना के विस्तार के लिए सहमत हुआ तालिबानट पाकिस्तान समाचार
    प्रेस स्वतंत्रता मामले में पिछड़ा भारत, जानिए कैसे 8 साल में फिसलता गया पायदान पाकिस्तान समाचार
    मुंबई: अफगानिस्तान की पूर्व प्रथम महिला बनकर साइबर ठगी, बुजुर्ग के 5 लाख रुपये उड़ाये मुंबई
    अफगानिस्तान: काबुल में तालिबानी विदेश मंत्रालय के पास जोरदार धमाका, 6 की मौत काबुल

    तालिबान

    भारत सरकार ने भेजा तालिबान को निमंत्रण, IIM के कोर्स में शामिल होंगे प्रतिनिधि भारतीय प्रबंधन संस्थान
    महिला अधिकारों में कटौती पर UN की तालिबान को चेतावनी, सहायता में हो सकती है कटौती संयुक्त राष्ट्र
    अफगानिस्तान: तालिबान का शासन आने के बाद 25 प्रतिशत महिलाओं की गई नौकरी  अफगानिस्तान
    अफगानिस्तान: तालिबान ने कारी फतेह समेत इस्लामिक स्टेट के 2 कमांडरों को मारा, कश्मीरी आतंकी शामिल अफगानिस्तान

    दिल्ली

    सुप्रीम कोर्ट के फैसले का असर, LG ने दिल्ली सरकार को सौंपी सेवाओं से संबंधित फाइलें  दिल्ली सरकार
    इसी महीने हो सकता है नई संसद का उद्घाटन, मोदी सरकार को हो रहे 9 साल  नरेंद्र मोदी
    भाजपा की अल्पसंख्यकों को लेकर खास तैयारी, एकदिवसीय कार्यशाला का होगा आयोजन  भाजपा समाचार
    दिल्ली: अचानक धूल का स्तर बढ़ने से वायु गुणवत्ता हुई खराब, दृश्यता भी घटी वायु गुणवत्ता सूचकांक

    #NewsBytesExplainer

    #NewsBytesExplainer: तुर्की में राष्ट्रपति पद के लिए दोबारा होंगे चुनाव, जानें क्या है प्रक्रिया तुर्की
    #NewsBytesExplainer: कर्नाटक में असफल रहे भाजपा के 2 बड़े दांव, आंकड़ों के जरिए समझिए कर्नाटक चुनाव
    #NewsBytesExplainer: फिल्मों की मार्केटिंग में सोशल मीडिया का अहम रोल, जानिए कैसे करता है काम बॉलीवुड समाचार
    #NewsBytesExplainer: EV चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए क्या चाहिए और इस पर लागत कितनी आती है? EV चार्जिंग स्टेशन
    अगली खबर

    दुनिया की खबरें पसंद हैं?

    नवीनतम खबरों से अपडेटेड रहें।

    World Thumbnail
    पाकिस्तान समाचार क्रिकेट समाचार नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी समाचार अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी फुटबॉल समाचार कांग्रेस समाचार लेटेस्ट स्मार्टफोन्स दक्षिण भारतीय सिनेमा भाजपा समाचार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कोरोना वायरस रेसिपी #NewsBytesExclusive ट्रैवल टिप्स
    हमारे बारे में प्राइवेसी पॉलिसी नियम हमसे संपर्क करें हमारे उसूल शिकायत खबरें समाचार संग्रह विषय संग्रह
    हमें फॉलो करें
    Facebook Twitter Linkedin
    All rights reserved © NewsBytes 2023