अफगानिस्तान: काबुल स्थित गुरुद्वारे पर आतंकी हमला; दो की मौत, कई फंसे
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित एक गुरुद्वारे पर हुए हमले में दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान 60 वर्षीय सविंद्र सिंह और गुरुद्वारा के सुरक्षाकर्मी अहमद के तौर पर हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुद्वारे पर शनिवार सुबह 8:30 बजे हमला हुआ, जब अज्ञात हमलावरों ने परिसर में घुसकर गोलीबारी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि ये हमलावर इस्लामिक स्टेट से जुड़े हो सकते हैं। भारत ने हमले की निंदा की है।
हमले के समय गुरुद्वारे में थे 20-25 लोग
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिंह कर्ते पारवां नामक इस गुरुद्वारे के प्रमुख गुरनाम सिंह ने बताया कि हमलावरों की गोलीबारी में कुछ लोगों के मारे जाने की आशंका है। उनके बारे में ज्यादा जानकारी परिसर के भीतर जाने पर ही मिलेगी। उन्होंने बताया कि हमले के वक्त सिख समुदाय के 20-25 गुरुद्वारे में मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावरों ने सुरक्षाकर्मी को गोली मारने के बाद गुरुद्वारे में प्रवेश किया था।
गुरुद्वारे के बाहर धमाके की भी रिपोर्ट्स
हमले की जानकारी देते हुए पंजाब से राज्यसभा सांसद विक्रम साहनी ने बताया कि माना जा रहा है कि तालिबान के विरोधी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस हमले को अंजाम दिया है। तालिबान के लड़ाके मौके पर पहुंच गए हैं और उनके बीच मुठभेड़ जारी है। साहनी ने बताया कि हमले में गुरुद्वारे को नुकसान पहुंचा है और चार सिख गायब हैं। कुछ रिपोर्ट्स में गुरुद्वारे के बाहर बम धमाका होने की भी बात कही जा रही है।
भारत ने की हमले की निंदा
भारत ने काबुल में गुरुद्वारे पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि गुरुद्वारे पर हुए हमले की कड़ी से कड़ी निंदा होनी चाहिए। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि श्रद्धालुओं पर गोलीबारी की खबरें हैं। उन्होंने सबकी सुरक्षा की कामना करते हुए भारत सरकार से काबुल में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निवेदन किया है।
इस्लामिक स्टेट ने दी थी हमलों की धमकी
हाल ही में इस्लामिक स्टेट खोरासन ने तालिबान की भारत के साथ बातचीत को लेकर आलोचना की थी। आतंकी संगठन की तरफ से जारी वीडियो में पिछले साल काबुल हवाई अड्डे और 2020 में एक गुरुद्वारे पर हुए हमले की क्लिप दिखाते हुए ऐसे और हमले करने की धमकी भी दी गई थी। इस वीडियों में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वालीं नुपुर शर्मा और उनके बयान को लेकर विशेष तौर पर टिप्पणियां की गई थीं।
2020 में हुए हमले में मारे गए थे 28 लोग
मार्च, 2020 में काबुल के शोर बाजार स्थित गुरु हर राय गुरुद्वारे पर हमला किया था। इस हमले में 28 सिख मारे गए थे, जबकि आठ घायल हुए थे। उस वक्त भी हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट खोरासन का हाथ सामने आया था। जांच में पता चला था कि आतंकियों ने भारतीय दूतावास पर हमले की योजना बनाई थी, लेकिन कड़ी सुरक्षा के कारण वो वहां हमला नहीं कर सके और उन्होंने गुरुद्वारे को चुना।