तालिबान के हाथों मारे गए दानिश सिद्दीकी को मिला पुलित्जर अवॉर्ड
क्या है खबर?
भारत में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति की कवरेज के लिए रॉयटर्स के फोटोग्राफरों की टीम ने पुलित्जर अवॉर्ड जीता है। इस टीम में दानिश सिद्दीकी का नाम भी शामिल है, जिनकी पिछले साल अफगानिस्तान में संघर्ष कवर करते समय तालिबान ने हत्या कर दी थी।
पुलित्जर अवॉर्ड जीतने वाली टीम में सिद्दीकी के अलावा अदनान अबिदी, सन्ना इरशाद मट्टू और अमित दवे भी शामिल हैं।
सिद्दीकी 2017 में भी यह अवॉर्ड अपने नाम कर चुके थे।
सम्मान
रॉयटर्स को फीचर फोटोग्राफी में मिला पुलित्जर
पुलित्जर अवॉर्ड अमेरिकी पत्रकारिता का सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है। इसमें अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार दिया जाता है और पब्लिक सर्विस अवॉर्ड पर खास ध्यान दिया जाता है।
इस बार पब्लिक सर्विस अवॉर्ड 6 जनवरी, 2021 को अमेरिकी संसद पर ट्रंप समर्थक भीड़ के हमले की कवरेज के लिए वॉशिंगटन पोस्ट को मिला है।
न्यूयॉर्क टाइम्स को इस बार तीन पुलित्जर पुरस्कार मिले हैं और रॉयटर्स को फीचर फोटोग्राफी में यह पुरस्कार दिया गया है।
जानकारी
यूक्रेन के पत्रकारों को भी सम्मान
पुलित्जर बोर्ड ने रूसी आक्रमण की कवरेज के लिए यूक्रेन को पत्रकारों को विशेष प्रशस्ति पत्र दिया है। बोर्ड ने उन 12 पत्रकारों को भी श्रद्धांजलि दी, जिनकी यह युद्ध कवर करते समय जानें गई हैं।
अवॉर्ड की शुरुआत
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
समाचार पत्र प्रकाशक जोसेफ पुलित्जर की याद में इस अवॉर्ड की शुरुआत 1917 में हुई थी। 1911 में अपनी मौत से पहले पुलित्जर कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता स्कूल और यह अवॉर्ड शुरू करने के लिए पैसा छोड़ गए थे।
आज मीडिया रिपोर्ट्स, लेखन, फोटोग्राफी, ड्रामा और संगीत समेत 15 श्रेणियों में यह अवॉर्ड दिया जाता है। अमेरिका के प्रमुख मीडिया संस्थानों के संपादक और मशहूर शिक्षाविद पुरस्कार विजेताओं का चयन करते हैं।
जानकारी
सराही गई थी रॉयटर्स टीम की तस्वीरें
पिछले साल अप्रैल-मई के दौरान भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर कहर ढ़हाया था। कई शहरों में हालात ऐसे हो गए थे कि अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने के लिए और श्मसान में मुर्दों के अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं बची थी।
इस दौरान रॉयटर्स फोटोग्राफरों की ली गई कई तस्वीरें इस त्रासदी की गवाह बनी थीं। इन तस्वीरों ने त्रासदी के दुख और हालात की गंभीरता को संवेदनशील तरीके से दुनिया के सामने पेश किया था।
जानकारी
दानिश सिद्दीकी का दूसरा पुलित्जर अवॉर्ड
दानिश सिद्दीकी को मरणोपरांत मिलने वाला यह सम्मान उनका दूसरा पुलित्जर अवॉर्ड है। 2017 में भी उन्हें उनके बेहतरीन काम के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
पिछले साल तालिबान ने अफगानिस्तान में उनकी हत्या कर दी थी। उस वक्त सिद्दीकी रॉयटर्स के प्रमुख फोटोग्राफर थे और मुंबई ब्यूरो में तैनात थे।
बतौर टीवी पत्रकार अपने करियर की शुरुआत करने वाले सिद्दीकी ने 2010 में बतौर फोटोग्राफी इंटर्न रॉयटर्स में काम करना शुरू किया था।