
युगांडा: कर्ज विवाद में भारतीय नागरिक की पुलिसकर्मी द्वारा गोली मारकर हत्या, वीडियो में कैद वारदात
क्या है खबर?
युगांडा की राजधानी कंपाला में एक ऑफ ड्यूटी पुलिसकर्मी ने बैंक में घुसकर भारतीय नागरिक को गोली मार दी। मामला 21 लाख शिलिंग (46,000 रुपये) के कर्ज से जुड़ा बताया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 वर्षीय आरोपी इयान वाबवायर ने चोरी की AK-47 राइफल से 39 वर्षीय उत्तम भंडारी को कई गोली मारी। वाबवायर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वाबवायर भंडारी पर गोली चलाता दिख रहा है।
हत्या
पैसे को लेकर दोनों के बीच थी गलतफहमी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भंडारी TFS नाम की वित्तीय सेवा कंपनी के निदेशक थे और वाबवायर इस कंपनी के ग्राहक थे।
बताया जा रहा है कि वाबवायर ने कंपनी से जो कर्ज लिया था, उसे लेकर दोनों के बीच गलतफहमी थी। जब वाबवायर को कर्ज के पैसों के बारे में बताया गया तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। आरोपी का दावा था कि पैसे बढ़ाकर बताए गए।
पुलिस ने बताया कि वाबवायर ने अपने साथी की बंदूक चुराई थी।
ट्विटर पोस्ट
भारतीय उत्तम भंडारी पर गोली चलाता आरोपी
A Uganda policeman shooting 🔫 some bank staffs because he wasn't please with their services. 😢 😭 😢 pic.twitter.com/6Q0Tqi85zo
— SAM OF ABUJA (@MistaSam_) May 13, 2023