NewsBytesExplainer: न्यूयॉर्क में प्रदूषण बढ़ने और आसमान के नारंगी होने के पीछे की वजह क्या है?
अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर इन दिनों भीषण वायु प्रदूषण की मार झेल रहा है। यहां चारों तरफ आसमान में एक गहरे नारंगी रंग की धुंध छाई हुई है। सोमवार को न्यूयॉर्क दुनिया में सबसे खराब हवा की गुणवत्ता वाले शहरों में शामिल रहा। इसी कारण न्यूयॉर्क समेत 13 राज्यों में स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं कि न्यूयॉर्क में वायु प्रदूषण बढ़ने और आसमान नारंगी होने के पीछे की वजह क्या है।
न्यूयॉर्क में बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह क्या है?
दरअसल, कनाडा के जंगल इन दिनों भीषण आग से धधक रहे हैं। आग इतनी भीषण है कि इसका असर पड़ोसी देश अमेरिका में भी दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनाडा में 38 लाख हेक्टेयर क्षेत्र जंगली आग की चपेट में है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति क्यूबेक प्रांत में बनी हुई है। यहां 154 से अधिक जगहों पर आग धधक रही है। जंगलों की आग से उठने वाला यह धुंआ न्यूयॉर्क से लेकर फिलाडेल्फिया तक पहुंच चुका है।
कनाडा के जंगलों में क्यों लगी आग?
CBS न्यूज के अनुसार, कनाडा में क्वीन्स यूनिवर्सिटी के एडवर्ड स्ट्रुजिक ने बताया कि उत्तरी कनाडा के बोरियल जंगल में ज्यादातर आग बिजली गिरने से लगती है। यहां तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि से लगभग 12 प्रतिशत अधिक बिजली चमकती है। उन्होंने बताया कि कनाडा ने हाल ही में रिकॉर्ड गर्मी का अनुभव किया क्योंकि जलवायु परिवर्तन के कारण तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है और इसी महीने बिजली गिरने के कारण ही जंगलों में आग लगी।
नारंगी क्यों दिखाई दे रहा है आसमान?
अमेरिकन यूनिवर्सिटी कॉरपोरेशन फॉर एटमॉस्फेरिक रिसर्च के मुताबिक, सूर्य का प्रकाश तंरगों में यात्रा करता है। वायुमंडल में मौजूद कणों और अणुओं से टकराने पर प्रकाश का रंग परिवर्तित होता है। लाल और नारंगी रंग लंबी तरंगों में यात्रा करते हैं, जबकि अन्य रंग नहीं। ऐसे में जंगल की आग का धुआं छोटी तरंग दैर्ध्य वाले रंगों को अवरुद्ध कर रहा है और केवल लाल या नारंगी को पीछे छोड़ रहा है, जिसकी वजह से न्यूयॉर्क में आसमान नारंगी है।
न्यूयार्क में कब तक रहेगी धुंध?
इसका संक्षिप्त उत्तर है कि ये कोई नहीं जानता। अमेरिकी मौसम विभाग के अनुसार, कनाडा के जंगलों में आग कब बुझेगी, इसका अनुमान लगाना मुश्किल है और न्यूयॉर्क में वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी इस सप्ताहांत तक जारी रह सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, आज कुछ हल्की बारिश होने की उम्मीद है और बारिश हवा को साफ करने में मदद कर सकती है, लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता और कनाडा में फायर सीजन सितंबर तक चलता है।
क्या हो सकता है इस धुंध से नुकसान?
अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, वायु प्रदूषण के सीधे संपर्क में आना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। इससे सिरदर्द, आंखों में जलन, सांस लेने में कठिनाई, सीने में दर्द, थकान और गले में जलन हो सकती है। इसके अलावा अस्थमा, हृदय और श्वास संबंधी रोग जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझे रहे व्यक्तियों में रोग के लक्षण बढ़ सकते हैं। इससे बुजुर्ग, बच्चे और कमजोर प्रतिरोध क्षमता वाले व्यक्तियों को अधिक खतरा हो सकता है।
इस स्थिति से कैसे निपट रहा अमेरिका?
अमेरिकी सरकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर को देखते हुए न्यूयॉर्क समेत 13 राज्यों में अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को घरों के अंदर रहने और बाहर जाने पर मास्क पहनने को कहा है। इसके अलावा अधिकारियों ने जोखिम को कम करने के लिए लोगों को घरों की खिड़कियां बंद करने और एयर प्यूरीफायर का उपयोग करने की सलाह दी है। प्रशासन ने न्यूयॉर्क शहर और बाहरी इलाकों में स्कूलों को एहतियातन बंद किया गया है।
कई देशों ने कनाडा की मदद को आगे बढ़ाए हाथ
कनाडा के जंगलों में फैली आग बेकाबू हो चुकी है। इसी बीच कई देश कनाडा की मदद के लिए आगे आए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से फोन पर बात करते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। अमेरिका के अलावा फ्रांस ने भी सैकड़ों अतिरिक्त अग्निशामक कनाडा की सहायता के लिए भेजे हैं। इसके अलावा कनाडा की सरकार ने कोस्टा रिका, पुर्तगाल और चिली से भी मदद की मांग की है।