अमेरिका कर्ज संकट: ऋण सीमा 2 साल बढ़ाने पर सहमत हुए जो बाइडन और केविन मैक्कार्थी
क्या है खबर?
ऋण संकट से जूझ रहे और दिवालिया होने की कगार पर खड़े अमेरिका के लिए राहत भरी खबर है।
राष्ट्रपति जो बाइडन और रिपब्लिकन सांसद और अमेरिका कांग्रेस के स्पीकर केविन मैक्कार्थी के बीच ऋण सीमा को लेकर एक समझौते पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। बाइडन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
बता दें कि अगर ऋण सीमा नहीं बढ़ाई जाती तो अमेरिका पर 5 जून तक दिवालिया होने का खतरा था।
सीमा
2 साल के लिए बढ़ाई गई ऋण सीमा
समझौते के मुताबिक, दोनों नेताओं ने कई शर्तों के साथ ऋण सीमा को 2 साल बढ़ाने पर सहमति जताई है। हालांकि, इसके लिए कांग्रेस से मंजूरी लेनी होगी।
मैक्कार्थी ने कहा, "हफ्तों की बातचीत के बाद हम सैद्धांतिक रूप से एक समझौते पर आ गए हैं। हालांकि, हमें अभी भी बहुत काम करना है, लेकिन मेरा मानना है कि सैद्धांतिक रूप से हुआ समझौता अमेरिका के लोगों के हित में है।"
शर्तें
किन शर्तों पर हुआ समझौता?
BBC ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि गैर-रक्षा मदों पर सरकारी खर्च को 2 साल तक के लिए स्थिर रखा जाएगा और फिर इसमें एक प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी।
मैक्कार्थी ने कहा है कि खर्च में ऐतिहासिक कटौती की गई है और लोगों को गरीबी से निकालकर कामकाजी सेक्टर में लाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस दौरान न कोई नया टैक्स और न ही कोई नया सरकारी कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।
कांग्रेस
कांग्रेस में अध्यादेश पास कराना चुनौती
दरअसल, समझौते को कानूनी अमलीजामा पहनाने के लिए इसे 5 जून से पहले कांग्रेस से पास कराना होगा।
अमेरिकी कांग्रेस के दो सदन हैं- हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव और सीनेट। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत है और सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी को। इसलिए इस अध्यादेश को पास कराना काफी मुश्किल होगा।
बता दें कि बुधवार को इस अध्यादेश पर मतदान होना है। मैक्कार्थी और बाइडन दोनों ही अध्यादेश के समर्थन में वोटिंग के लिए सांसदों को एकजुट करेंगे।
विवाद
क्या है ऋण सीमा विवाद?
दरअसल, किसी भी देश की तरह अमेरिकी सरकार अपने खर्चों को पूरा करने के लिए ऋण लेती है। इस ऋण की एक सीमा होती है, जिसे अमेरिका की संसद ने कानून बनाकर तय कर रखा है। इसे ही ऋण सीमा कहा जाता है।
वर्तमान में ये सीमा 31.4 ट्रिलियन डॉलर तय की हुई है। हालांकि, इस सीमा में बदलाव होता रहता है। 1960 से लेकर अब तक 78 बार इसमें बदलाव हुआ है।
कारण
क्या है मौजूदा संकट का कारण?
मौजूदा ऋण संकट के पीछे अमेरिका का राजकोषीय घाटा एक मुख्य कारण है।
अमेरिकी सरकार की आय व्यय से कम होने के कारण उसे ऋण लेना पड़ता है। ऋण की एक सीमा होती है और इसे समय-समय पर बढ़ाया जाता है, जिससे सरकार और अधिक ऋण ले सके और अपने खर्चों का भुगतान करती रहे।
अमेरिका में कांग्रेस (संसद) देश को चलाने के लिए कार्यकारी शाखा के लिए बजट और धन को मंजूरी देती है।