अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप को मिला एलन मस्क का समर्थन, न्याय विभाग को लेकर कही ये बात
अमेरिका में गोपनीय दस्तावेज से जुड़े मामले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के घिरने के बाद उनको अरबपति एलन मस्क का साथ मिलता नजर आ रहा है। ट्रंप पर लगे आरोपों की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि राजनीति में अन्य लोगों की तुलना में ट्रंप के पीछे पड़ने में ज्यादा हित दिख रहे हैं। उन्होंने ट्वीट में न्याय विभाग को चेतावनी भी दी है।
क्या है मामला?
मस्क ने आगे लिखा कि यह महत्वपूर्ण है कि न्याय प्रणाली उस बात का खंडन करे कि वह सामाजिक परिस्थिति को देखकर कानून लागू नहीं करता और ऐसा रहा तो विभाग से जनता का विश्वास उठ जाएगा। बता दें, गोपनीय दस्तावेजों को अपने पास गलत तरीके से रखने के मामले में ट्रंप के खिलाफ मुकदमे की तैयारी हो रही है। ट्रंप ने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी दी और बताया कि अमेरिका की एक अदालत ने उन्हें समन भेजा है।