रूस की अमेरिका को धमकी, अलास्का पर कर सकते हैं मिसाइल हमला
रूस में डूमा राज्य के डिप्टी एंड्री गुरुल्योव ने एक सरकारी टीवी चैनल से बात करते हुए अमेरिका के अलास्का में मिसाइल हमले की धमकी दी। उन्होंने कहा, "टेक्सास पर हमला करने की आवश्यकता नहीं है। हमारे पास एक रणनीतिक परमाणु बल है, जिसके दायरे में अमेरिकी क्षेत्र आता है। हमारे पास ऑपरेशनल इस्कंदर मिसाइलें और बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें हैं, जो अलास्का तक मार करने में काफी सक्षम हैं। इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा।"
गुरुल्योव ने कहा- अमेरिका को डराने के लिए हमला जरूरी
चैनल द्वारा यह पूछे जाने पर कि रूस को अलास्का पर हमला क्यों करना चाहिए, इसका जवाब देते हुए गुरुल्योव ने कहा, "उन्हें डराने के लिए।" बता दें, यह बयान तब आया है जब रूस ने यूक्रेन की मदद करने के लिए अमेरिका की आलोचना की है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सुरक्षा परिषद के वर्तमान सदस्य दिमित्री मेदवेदेव ने चेतावनी दी कि अगर यूक्रेन को और हथियारों की आपूर्ति की गई तो तबाही और खतरनाक हो जाएगी।
इस खबर को शेयर करें