Page Loader
माली में सीमेंट फैक्ट्री पर अल-कायदा से जुड़े आतंकवादियों का हमला, 3 भारतीयों का अपहरण किया
माली में अल-कायदा के आतंकियों ने 3 भारतीय नागरिकों को अगवा किया

माली में सीमेंट फैक्ट्री पर अल-कायदा से जुड़े आतंकवादियों का हमला, 3 भारतीयों का अपहरण किया

लेखन गजेंद्र
Jul 03, 2025
08:56 am

क्या है खबर?

पश्चिमी अफ्रीकी देश माली में हथियारों से लैस प्रतिबंधित आतंकी संगठन अल कायदा के आतंकवादियों ने एक सीमेंट फैक्ट्री पर हमला कर दिया और 3 भारतीयों का अपहरण कर लिया है। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने 1 जुलाई को पश्चिमी माली के कायेस क्षेत्र में डायमंड सीमेंट फैक्ट्री पर हमला किया था। अपहरण के पीछे अल-कायदा से जुड़े जमात नुसरत अल-इस्लाम वल-मुस्लिमीन (JNIM) का हाथ है, जो माली पर कई हमले कर चुका है।

हमला

भारत ने बचाव कार्य शुरू किया

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "बामाको में भारतीय दूतावास माली सरकार के संबंधित अधिकारियों, स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों और फैक्ट्री के प्रबंधन के साथ निरंतर संपर्क में है। मिशन अपहृत भारतीय नागरिकों के परिवार के संपर्क में भी है। भारत सरकार हिंसा के इस निंदनीय कृत्य की स्पष्ट रूप से निंदा करती है और माली गणराज्य की सरकार से अपहृत भारतीय नागरिकों की सुरक्षित और शीघ्र रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने का आह्वान करती है।"

सलाह

माली में रहने वालों के लिए सलाह जारी

माली में 2012 से इस्लामी उग्रवाद और तुआरेग विद्रोह की वजह से हालात अच्छे नहीं हैं और यहां आतंकवादी हमलों में वृद्धि की वजह से स्थिति अस्थिर है। मंत्रालय ने इसे देखते हुए माली में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने, सतर्क रहने, नियमित अपडेट और आवश्यक सहायता के लिए भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी है। मंत्रालय अपहृत भारतीय नागरिकों की यथाशीघ्र सुरक्षित वापसी के लिए प्रतिबद्ध है।

हमला

आतंकियों ने माली में कई जगह किया था संगठित हमला

अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माली में 1 जुलाई को 7 समन्वित हमले हुए हैं, जो सभी JNIM ने किए हैं। ये हमले माली के कायेस, नियोनो, मोलोदो और चार अन्य क्षेत्रों में सशस्त्र बलों के शिविरों और अन्य स्थलों को निशाना बनाते हुए किया गया था। कायेस में सैन्य और जेंडरमेरी चौकियों को भारी नुकसान पहुंचा। इस दौरान माली की सेना ने जवाबी हमला किया और कथित तौर पर कई आतंकवादियों को पकड़ लिया है।

जांच

80 आतंकियों के मारे जाने की खबर

माली की सेना FAMA का कहना है कि उसने आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 80 से अधिक आतंकियों को ढेर कर दिया है। इनके पास से वाहन और काफी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिला है। वहीं, आतंकी संगठन JNIM ने घोषणा की कि उन्होंने नियोनो शहर में 10 सैन्यकर्मियों को मारा और 3 वाहन, 34 हथियार और बहुत सारा गोला-बारूद जब्त कर लिया है। यह FAMA पर तीसरा बड़ा हमला है। इससे पहले जून में 2 हमले हुए थे।

ट्विटर पोस्ट

मुठभेड़ का दृश्य

हालात

माली के हालात खराब

माली 10 साल से आतंकवाद और हिंसा से जूझ रहा है। वर्ष 2012 में अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट से जुड़े समूहों ने उत्तरी माली पर कब्जा कर लिया था, जिसे फ्रांसीसी ने छुड़वाया। हिंसा राजधानी बमाको समेत मध्य, उत्तरी माली और दक्षिणी क्षेत्रों, जैसे सेनेगल सीमा तक फैल गई है, जो पहले सुरक्षित थे। 2024 में बमाको में सैन्य प्रशिक्षण शिविर पर हमला हुआ था। JNIM हमलों से क्षेत्रीय अस्थिरता, सत्ता पर नियंत्रण और जिहाद फैलाना चाहता है।