पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में फिर आतंकी हमला, पुलिस मुख्यालय में आत्मघाती विस्फोट में अधिकारियों की मौत
पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा प्रांत आतंकी हमलों से दहल रहा है। डेरा इस्माइल खान में धमाके के 3 दिन बाद शुक्रवार को टैंक जिले में पुलिस मुख्यालय को आत्मघाती हमले में निशाना बनाया गया। डॉन वेबसाइट के मुताबिक, टैंक पुलिस अधिकारी इफ्तिखार शाह ने बताया कि 2 आतंकियों ने मुख्यमंत्री में घुसकर खुद को उड़ा लिया। इसमें 2 अधिकारियों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए। उन्होंने बताया कि मुख्यालय में मौजूद सभी टुकड़ियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
सुरक्षाकर्मियों ने तीसरे आतंकी को किया ढेर
शाह ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि शुक्रवार को ही निकटवर्ती सेना चौकी पर हमले के दौरान सैनिकों ने तीसरे आतंकवादी को मार गिराया। आतंकियों की मौजूदगी के अलर्ट के बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जिले में एहतियात बढ़ा दिया गया है। सभी घायल अस्पताल में भर्ती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, नए आतंकवादी संगठन अंसारुल जिहाद ने एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली है। मामले की जांच की जा रही है।
3 दिन पहले धमाके में हुई थी 23 की मौत
3 दिन पहले भी खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान जिले के द्राबन इलाके में पुलिस थाने को आत्मघाती हमले में निशाना बनाया गया था। इसमें 23 जवानों की मौत हुई थी, जबकि 30 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए थे। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (TJP) ने ली, जो अफगानिस्तान से संचालित होता है। बता दें कि खैबर पख्तूनख्वा में इससे पहले 27 नवंबर और 11 नवंबर को भी बड़े आत्मघाती हमले हो चुके हैं।
खैबर पख्तूनख्वा क्यों है आतंकियों के निशाने पर?
पाकिस्तान सरकार के साथ प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का संघर्ष विराम नवंबर, 2022 में खत्म हुआ था, जिसके बाद से यहां आतंकी हमले बढ़ गए हैं, खासकर बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में। TTP से अलग हुए कई अन्य आतंकवादी संगठन भी हमले करने में आगे हैं और वे लगातार इनकी जिम्मेदारी भी ले रहे हैं। खैबर पख्तूनख्वा TTP का गढ़ माना जाता है। मामले में पाकिस्तान सरकार की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।