मारा गया ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया कंफर्म

आतंकी संगठन अलकायदा के चीफ रहे ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा लादेन की हाल ही में US आपरेशन में मारे जाने की खबर आई थी। अमेरिकी अधिकारियों ने 1 अगस्त को हमजा के मारे जाने की खबर दी थी, लेकिन उस वक्त हमजा के मारे जाने की खबर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। लेकिन आज ट्रंप ने आधिकारिक तौर पर बयान जारी कर हमजा लादेन के मारे जाने की खबर की पुष्टि की।
ट्रंप ने कहा, "आतंकी संगठन अलकायदा का सदस्य और ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन अफगानिस्तान/पाकिस्तान क्षेत्र में संयुक्त राज्य के आतंकवाद निरोधी अभियान में मारा गया था।" उन्होंने आगे कहा, "हमजा लादेन की मौत न केवल अलकायदा को भारी नुकसान पहुंचाती है। बल्कि इस आतंकी संगठन की महत्वपूर्ण परिचालन गतिविधियों को कमजोर भी करती है। हमजा बिन लादेन कई आतंकवादी समूहों के साथ योजना बनाने और उनसे डील करने का जिम्मेदार था।"
हमजा के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। उसके रहने की जगह को लेकर भी कई दावे किये जाते थे। कुछ उसे ईरान में नजरबंद बताते थे तो किसी के मुताबिक, वह पाकिस्तान, सीरिया या अफगानिस्तान में रहता था। अल कायदा ने अगस्त, 2015 में एक संदेश जारी कर हमजा को 'उसके मिशन को आगे बढ़ाने वाला शेर' बताया था। हालांकि, पिछले कुछ समय से अल कायदा की तरफ से जारी होने वाले नियमित संदेश बंद हो गए हैं।
हमजा, ओसामा की तीन जीवित पत्नियों में से एक खैरिया सबार का बेटा है। खैरिया ऐबटाबाद में ओसामा के साथ रह रही थी। उसका जन्म सऊदी अरब के जेद्दाह में हुआ था। हमजा 2011 में सील कमांडो के ऑपरेशन में बच निकला था। बीबीसी के मुताबिक, उसकी शादी अल कायदा के लिए काम करने वाले अबु मोहम्मद अल मासरी की बेटी से हुई है। मासरी 1998 में कीनिया और तंजानिया में अमेरिका दूतावासों पर हमले का दोषी है।
अमेरिका में हुए आतंकी हमले के बाद वहां की खुफिया एजेंसी CIA ने अल कायदा के शीर्ष नेतृत्व को खत्म कर दिया है। सबसे पहले 2009 में पाकिस्तान में लादेन के बेटे साद बिन लादेन को एक ड्रोन हमले में मार गिराया गया था। उसके बाद सील कमांडो की टीम ने पाकिस्तान में लादेन के घर में घुसकर उसे और उसके बेटे खालिद को मई, 2011 में ढेर कर दिया था। अब 30 वर्षीय हमजा को मार गिराया गया है।