
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सड़क किनारे जोरदार धमाका, सहायक आयुक्त समेत 5 की मौत
क्या है खबर?
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादी हमले जारी हैं। बुधवार को बाजौर जिले में एक जोरदार धमाका हुआ है, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है। धमाका अफगान सीमा के पास बिल्कुल सड़क किनारे हुआ है। मृतकों में एक सहायक आयुक्त, 2 पुलिसकर्मी, 1 अधिकारी और 1 नागरिक शामिल हैं। धमाके से 11 अन्य घायल हो गए हैं। हमला प्रांत में नवागई तहसील के सहायक आयुक्त फैसल सुल्तान के वाहन को निशाना बनाकर किया गया था।
धमाका
सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी की
धमाके का वीडियो भी सोशल मीडिया पर है, जिसमें वाहन के परखच्चे उड़ते नजर आ रहे हैं। अधिकारियों के भी चिथड़े उड़ गए। सुरक्षा बलों ने आतंकवादी वारदात के बाद पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, शक तहरीक-ए-तालिबान (TTP) पर है। बता दें कि बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में तालिबान आतंकी पहले भी कई धमाकों को अंजाम दे चुके हैं।
ट्विटर पोस्ट
धमाके का वीडियो आया सामने
CCTV footage of the Bajaur blast has surfaced. In this tragic incident, 4 people were martyred, and 11 were injured. #ttp.#pakarmy #pakistan #afghanistan pic.twitter.com/hgnarfr9Vr
— WarGlobeNews (@WarGlobeNews) July 2, 2025