Page Loader
इजरायल द्वारा उत्तरी गाजा को जबरन खाली करवाना अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन- UN
UN ने कहा कि इजरायली सेना द्वारा उत्तरी गाजा को जबरन खाली कराने का आदेश अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन कर सकता है

इजरायल द्वारा उत्तरी गाजा को जबरन खाली करवाना अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन- UN

लेखन नवीन
Oct 17, 2023
07:49 pm

क्या है खबर?

पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से इजरायल-हमास युद्ध जारी है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र (UN) ने कहा कि इजरायली सेना द्वारा गाजा पट्टी की घेराबंदी और उत्तरी गाजा से लोगों के जबरन खदेड़ने से अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन हो सकता है। UN ने कहा कि इतनी बड़ी आबादी को जबरन स्थानांतरण का आदेश देना अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के कानूनों का उल्लंघन और मानवता के खिलाफ एक दंडनीय अपराध है। दूसरी तरफ ईरान ने भी इजरायल को चेतावनी दी है।

रिपोर्ट्स

ईरान के सर्वोच्च नेता ने इजरायल को दी चेतावनी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमेनई ने कहा है कि गाजा पट्टी में इजरायल द्वारा फिलिस्तीनियों का नरसंहार बंद होना चाहिए। खामेनेई ने कहा, "अगर फलस्तीनियों के खिलाफ जायोनी शासन के अपराध जारी रहे तो कोई भी मुसलमानों और प्रतिरोध बलों का सामना नहीं कर सकता। गाजा पर बमबारी तुरंत बंद होनी चाहिए और इजरायली सैन्य अधिकारियों पर फिलिस्तानियों के खिलाफ अपराधों के लिए मुकदमा चलाया जाना चाहिए।"

बल

गाजा पट्टी पर हवाई हमले में 71 लोगों की मौत

इजराइल रक्षा बलों (IDF) ने कहा कि सोमवार रात गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए गए, जिसमें एक बैंक मुख्यालय सहित हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के करीब 200 ठिकानों को निशाना बनाया गया। गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि रात भर हुए हमलों में कम से कम 71 लोग मारे गए और कई अन्य नष्ट हुई इमारतों के मलबे में फंसे हुए हैं। इसी बीच हमास ने कहा उसने गाजा में 200 लोगों को बंधक बना रखा है।

प्रतिक्रिया

सैन्य हमलों में निर्दोष नागरिकों की मौत दुखद- UNHRO 

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय (UNHRO) ने युद्ध में निर्दोष नागरिकों के मारे जाने की निंदा की है। UNHRO प्रवक्ता रवीना शामदासनी ने कहा कि दक्षिणी गाजा की ओर भागते समय इजरायली सैन्य कार्रवाई में नागरिकों की मौत होना दुखद है। उन्होंने कहा कि कई लोग अब दक्षिणी गाजा में फंसे हुए हैं और उनके पास खाने-पीने की आवश्यक वस्तुएं तक नहीं है। उन्होंने हमास से भी तुरंत सभी बंधकों को बिना शर्त रिहा करने की अपील की है।

रिपोर्ट

फ्रांस और अमेरिका के राष्ट्रपति करेंगे इजरायल का दौरा

द जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मंगलवार को घोषणा की कि वह इजराइल में हमास आतंकवादी समूह द्वारा किए गए घातक आतंकी हमलों के बाद इजरायल का दौरा करेंगे। इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इजरायल का दौरा करेंगे और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू से बातचीत करेंगे। इजरायल ने अमेरिका से 10 अरब डॉलर की आपातकालीन सैन्य सहायता की मांग भी की है।

युद्ध

युद्ध में अब तक 5,000 से अधिक की मौत 

इजरायल पर हमास के हमले बाद 7 अक्टूबर को शुरू हुए युद्ध में कम से कम 4,208 आम लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा हमास के 1,500 से अधिक आतंकी भी मारे गए हैं। हमास के हमलों में इजरायल की तरफ 1,400 से अधिक लोगों की मौत हुई है जबकि 3,300 अन्य लोग घायल हुए हैं। इजरायली हमलों में गाजा में कम से कम 2,808 लोग मारे गए हैं और 9,700 अन्य घायल हुए हैं।