LOADING...
इजरायल के 95 वर्षीय बुजुर्ग ने उठाए हमास के खिलाफ हथियार, सैनिकों में भर रहे जोश
हमास के खिलाफ इजरायल के 95 वर्षीय पूर्व सैनिक एज्रा याचिन ने उठाए हथियार

इजरायल के 95 वर्षीय बुजुर्ग ने उठाए हमास के खिलाफ हथियार, सैनिकों में भर रहे जोश

लेखन गजेंद्र
Oct 11, 2023
12:15 pm

क्या है खबर?

इजरायल और हमास में चल रहे युद्ध के बीच इजरायली लड़ाका समूह लेही के 95 वर्षीय पूर्व सैनिक को जवानों में जोश भरने के लिए बुलाया गया है। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, एज्रा याचिन (95) युद्ध के बीच इजरायली सुरक्षा बलों (IDF) को अरबों की क्रूर दास्तां सुनाकर उनमें जोश भरेंगे और उनको प्रेरित करेंगे। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल है, जिसमें वह अपनी वर्दी पहने हुए और हथियार उठाए नजर आ रहे हैं।

जोश

सैनिकों को बता रहे कि जेरूसलम में नरसंहार से कैसे बचें

बुजुर्ग याचिन सैनिकों को बता रहे हैं कि वह बचपन में जेरूसलम में अरब नरसंहार से कैसे बचे थे। यह कहानी इजरायल में लोगों को गुस्से और जोश से भर देती है। याचिन ने उन दिनों को याद करते एक साक्षात्कार में बताया था कि जब यहूदियों को फिलिस्तीन में जमीन देने के लिए संयुक्त राष्ट्र (UN) में मतदान किया गया था, इसके एक दिन बाद ही अरबों ने कोहराम मचा दिया और यहूदी परिवारों को मारा था।

युद्ध

ब्रिटिश और अरबों ने यहूदियों पर बरसाई थी मौत- याचिन

याचिन ने आगे बताया कि तब आजादी की लड़ाई यहूदियों ने शुरू की थी और बहुत मुश्किल स्थिति का सामना किया था। उन्होंने बताया कि उस समय ब्रिटिश और अरब लामबंद थे और यहूदियों पर मौत बरसा रहे थे। बता दें कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध को 5 दिन हो गए हैं और अब तक करीब 3,000 लोगों की जान गई है। इसमें करीब 1,200 इजरायली नागरिकों की मौत हुई है।