LOADING...
इजरायल ने हमास के सैन्य प्रमुख के घर पर बरसाए बम, पिता और भाई की मौत
इजरायल ने हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद डायफ के पिता के घर पर बरसाए बम

इजरायल ने हमास के सैन्य प्रमुख के घर पर बरसाए बम, पिता और भाई की मौत

लेखन गजेंद्र
Oct 11, 2023
02:17 pm

क्या है खबर?

इजरायल और हमास में चल रहे युद्ध के बीच इजरायली सुरक्षा बलों ने बुधवार को गाजा पट्टी के अल फुरकान इलाके में हमास के 200 से ज्यादा आतंकी ठिकानों पर बमबारी की। इजरायली मीडिया के मुताबिक, बमबारी के दौरान हमास सैन्य प्रमुख मोहम्मद डायफ के पिता के घर पर भी बम बरसाए गए। हमले में उसके पिता, भाई और बच्चों सहित परिवार के कई सदस्य मारे गए। अल फुरकान इलाके में इजरायल का यह तीसरा हवाई हमला है।

युद्ध

मोहम्मद डायफ के मारे जाने के बारे में कोई खबर नहीं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल पर हमले का साजिशकर्ता मोहम्मद डायफ इजरायल में सर्वाधिक वांछित व्यक्ति है। इजरायल के हमलों में भी अभी उसके मारे जाने की खबर नहीं है। व्हील-चेयर पर चलने वाला दिव्यांग डायफ 2002 से हमास की सैन्य शाखा का नेता है। मोसाद ने डायफ को खत्म करने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन वह हर बार बाल-बाल बच गया। इजरायली सेना की ओर से लगातार उसको मारने के प्रयास किए जा रहे हैं।

पहचान

कौन है मोहम्मद डायफ?

मोहम्मद डायफ का जन्म 1965 में गाजा में खान यूनिस शरणार्थी शिविर में हुआ था। उस समय गाजा मिस्र के नियंत्रण में था। वह 1980 के दशक के अंत में समूह में शामिल हुआ। इजरायल के खिलाफ सशस्त्र प्रतिरोध के लिए डायफ हमास की सैन्य इकाई इज्जेदीन अल-कसम ब्रिगेड के भीतर प्रमुखता से उभरा। डायफ ने गाजा में इस्लामिक विश्वविद्यालय से भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान का अध्ययन किया है। उसने विश्वविद्यालय की मनोरंजन समिति का नेतृत्व भी किया।