#NewsBytesExplainer: इजरायल की रिजर्व सेना क्या है, जिसे हमास के खिलाफ युद्ध के लिए बुलाया गया?
हमास के हमले के बाद इजरायल ने युद्ध के लिए अपने सभी सैनिकों को एकजुट करना शुरू कर दिया है। इस बीच इजरायल ने रिजर्व सेना के 3 लाख सैनिकों को भी ड्यूटी पर बुलाया है। कई रिजर्व सैनिकों ने सेवा देने से मना कर दिया है, लेकिन एक बड़ी संख्या इस बुलावे पर जंग के मैदान में कूद पड़ी है। आइए जानते हैं इजरायल की ये रिजर्व सेना क्या है और इसमें कौन से लोग शामिल होते हैं।
क्या है इजरायली रिजर्व सेना?
इजरायल हर तरफ से शत्रुओं से घिरा हुआ है, इसलिए यहां पुरुषों के लिए 32 महीने और महिलाओं के लिए 24 महीने इजरायली बलों में सेवा देना अनिवार्य है। इसके बाद भी नागरिकों को समय-समय पर सेना में रिजर्व सेवा देनी होती है और युद्ध के समय कुछ अपवादों को छोड़कर सभी को रिजर्व सेना पर बुलाया जा सकता है। इजरायल ने आपातकालीन स्थिति में युद्ध के लिए बड़ी संख्या में सैनिक जुटाने के लिए ये प्रणाली विकसित की है।
रिजर्व सेना को लेकर क्या हैं नियम?
इजरायल में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग लिंग या जाति की परवाह किए बिना युद्ध के दौरान सेना में सेवा देने के लिए बाध्य हैं। इसके अलावा भी बीच-बीच में ट्रेनिंग और अन्य कार्यों के लिए रिजर्व सेवा पर बुलाया जाता है। साल में कम से कम में कम एक बार सेवा पर जरूर बुलाया जाता है। धार्मिक महिलाओं और पुरुषों, विवाहित महिलाओं और मानसिक या शारीरिक विकलांगता वाले लोगों को इससे छूट मिलती है।
हर क्षेत्र के लोग रिजर्व सेना में होते हैं शामिल
रिजर्व सेना में अभिनेता और पत्रकार समेत सभी क्षेत्रों के लोग शामिल होते हैं। एक जाने-माने इजरायली पत्रकार हनन्या नफ्ताली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बताया कि वह हमास के खिलाफ लड़ाई में 3 लाख अन्य रिजर्व में शामिल हो गए हैं। 2001 से इजरायल की सीमा पुलिस इकाइयों में भी रिजर्व सेवा लगाई जाती है। । बता दें कि रिजर्व सेना का प्रभारी पेशेवर अधिकारी रिजर्व फोर्सेज कोर का कमांडर होता है
कई ऑपरेशन में निभाई भूमिका
2002 के मध्य में फिलिस्तीनके खिलाफ ऑपरेशन (HOMAT MAGEN) में 20,000-30,000 रिजर्विस्ट ने हिस्सा लिया था। 2006 लेबनान युद्ध (12 जुलाई से 14 अगस्त 2006) के दौरान इजरायल ने हजारों की संख्या में रिजर्विस्ट को ड्यूटी पर बुलाया था। तब दो रिजर्विस्ट को हिजबुल्लाह के आतंकियों ने बंदी भी बना लिया था। बता दें कि इजरायली सेना ने 2008-09, 2012, 2014 और 2021 में बड़े संघर्ष का सामना किया है, लेकिन वर्तमान का हमला सबसे भीषण बताया जा रहा है।
कितनी ताकतवर है इजरायल की सेना?
इजरायल के पास 1.69 लाख सक्रिय सैनिक हैं और 4.65 लाख रिजर्व सैनिक भी हैं। इजरायल की सेना दुनिया में सबसे अच्छी तकनीकों से लैस है। वायुसेना के पास कुल 601 एयरक्राफ्टस, 241 फाइटर जेट्स, 126 हेलिकॉप्टर, 48 अटैक हेलिकॉप्टर्स, 2200 से अधिक टैंक और सेन की कुल 56,290 गाड़ियां हैं। थलसेना के पास 650 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी, 300 टोड आर्टिलरी, 300 मल्टीपल लॉन्चर रॉकेट ऑर्टिलरी हैं। नौसेना के पास 7 कॉर्वेट, 5 पनडुब्बी और 45 पेट्रोल वेसल हैं।
शनिवार से हमास और इजरायल के बीच युद्ध जारी
इजरायल और हमास के बीच जंग लगातार चौथे दिन जारी है। हमास ने इजरायल के विभिन्न ठिकानों को निशाना बनाया है, जिसमें हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं और 900 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इजरायल के जवाबी हमलों में गाजा पट्टी के सैकड़ों नागरिक मारे गए हैं। इस जंग की शुरुआत तब हुई जब फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास ने शनिवार सुबह इजरायल पर करीब 5,000 रॉकेट दागे थे।