
ईरान के सर्वोच्च नेता ने किया इजरायल पर हमले का समर्थन, कहा- हमें फिलिस्तीन पर गर्व
क्या है खबर?
इजरायल और हमास के युद्ध के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने मंगलवार को कहा कि इजरायल को सैन्य और खुफिया हार का सामना करना पड़ा, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है।
हमले के बाद टेलीविजन पर प्रसारित एक भाषण में खामनेई ने कहा, "हम उन लोगों के हाथों को चूमते हैं, जिन्होंने जिओनवादी शासन पर हमले की योजना बनाई। जो लोग ईरान को इजराइल पर हमास के हमले से जोड़ते हैं, वे गलत हैं।"
बयान
फिलिस्तीन का समर्थन किया
भाषण के दौरान खामनेई ने फिलिस्तीनियों का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें फिलिस्तीन पर गर्व है और वह फिलिस्तीनियों का समर्थन करते हैं।
बता दें कि ईरान ने हमास के प्रति अपने समर्थन को न छुपाते हुए किसी भी संलिप्तता से इनकार किया है।
पिछले हफ्ते शनिवार को भी खामनेई ने इजरायल पर हमास के हमले के बाद मामले में ईरान की संलिप्तता से इनकार किया था।
चेतावनी
अमेरिका ने दी है ईरान को चेतावनी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका की सेनाओं के अध्यक्ष जनरल चार्ल्स क्यू ब्राउन ने ईरान को मामले में हस्तक्षेप न करने की चेतावनी दी है।
उन्होंने पत्रकारों से कहा था, "हम मजबूत संदेश भेजना चाहते हैं। हम नहीं चाहते कि इसका विस्तार हो और विचार यह है कि ईरान को यह संदेश जोर और स्पष्ट रूप से मिले।"
बता दें कि इजरायल और हमास के युद्ध में अभी तक 1,200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।