
इजरायल: चश्मदीद ने बयां की संगीत समारोह पर हमले की भयावहता, चारों तरफ से चली गोलियां
क्या है खबर?
इजरायल और हमास के बीच लगातार चौथे दिन भी जंग जारी है। हमास ने इजरायल के विभिन्न ठिकानों को निशाना बनाया है, जिसमें हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं और 900 से अधिक लोगों की मौत हुई है।
इजरायल के एक संगीत समारोह पर हुआ आतंकी हमला सबसे भयानक हमलों में से एक रहा, जिसमें कम से कम 260 लोगों की मौत हुई।
आइए इस हमले और इसकी भयावहता के बारे में चश्मदीद की जुबानी जानते हैं।
इजरायल
संगीत समारोह पर हमले में 260 की गई जान
गाजा पट्टी के करीब दक्षिणी इजरायल में आयोजित एक संगीत समारोह पर शनिवार सुबह हमास के आतंकियों ने हमला कर दिया था।
इस समारोह में इजरायली और अन्य देशों के कई पर्यटक भी थे, जिन पर आतंकियों ने चारों दिशाओं से हमला बोल दिया।
इस हमले में कम से कम 260 लोगों की जान गई और 100 से अधिक लोगों का आतंकियों ने अपहरण कर लिया।
कुछ लोगों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई।
संगीत समारोह
चारों तरफ से बरस रही थीं गोलियां, इधर-उधर भाग रहे थे लोग- चश्मदीद
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में मैरी (बदला हुआ नाम) ने इस घटना का अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे अचानक रॉकेट से हमले शुरू हो गए।
उन्हें समझते देर नहीं लगी कि ये एक आतंकवादी हमला है, जिससे पुलिस भी डरी हुई थी। वो अपनी प्रेमिका लिंडा (बदला हुआ नाम) के साथ पुलिस के ठिकानों में छुप गईं।
उन्होंने कहा कि चारों तरफ से गोलियां बरस रही थीं और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे।
हमला
हमने मरने का नाटक किया, लेकिन उन्होंने फिर भी हमें पकड़ लिया- मैरी
मैरी ने बताया कि कैसे वो अपनी जान बचाने के लिए मैदान की तरफ भागीं और लिंडा के साथ उनका संपर्क टूट गया। इसके बाद उन्होंने अपने दोस्त के साथ गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन वो रेत में फंस गई।
दोनों अपनी जान बचाने के लिए रेत में छिप गए और मरने का नाटक करने लगे। इसके बाद भी आतंकियों ने उन्हें ढूंढ लिया, जिसके बाद उन्होंने आतंकियों से उन्हें छोड़ने की मिन्नतें कीं।
जानकारी
मैरी बोलीं- मेरी आंखों के सामने व्यक्ति को मार डाला
मैरी ने कहा, "कुछ आतंकवादियों के पास चाकू थे तो कुछ के पास हथौड़े। वह आदमी जो मेरे साथ था, वो अपने घुटनों पर गिर गया, चिल्लाया, रोया और अपनी जान की भीख मांगी। उन्होंने मेरी आंखों के ठीक सामने उसकी हत्या कर दी।"
आतंकी
एक आतंकी की मदद से भागने में कामयाब रहीं मैरी
मैरी ने बताया कि वो अकेली बची थीं और आतंकी उन्हें जलील कर रहे थे, धमका रहे थे, लेकिन आतंकियों में से एक ने उन्हें अपनी जैकट दी और अपने लोगों को फटकारा।
इसके बाद उसी आतंकी ने मैरी को वहां से भाग जाने का इशारा किया और वो भागने में कामयाब रहीं।
मैरी ने कहा, "वो खून से सनी सैंकड़ों लाशों के बीच इधर-उधर घूम रहे थे और मुझे हिलने से मना कर रहे थे।"
शव
तीन घंटों तक शवों के बीच मरने का किया नाटक
मैरी ने कहा, "मैं 3 लाशों के पास लेटी रही और चेहरे पर खून लगा लिया। मैं 3 घंटों तक ऐसे ही लेटी रही जैसे मैं मर गई हूं। मैंने आतंकवादियों को गोलीबारी करते, मिसाइलें उड़ाते देखा।"
मैरी को अधिकारियों द्वारा बचाया गया। उनके शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे। उनकी प्रेमिका लिंडा की हमले में हत्या कर दी गई।
इस हमले से जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें आतंकी लोगों को बंदी बना रहे हैं।
इजरायल
शनिवार से हमास और इजरायल के बीच युद्ध जारी
फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास ने शनिवार सुबह इजरायल पर करीब 5,000 रॉकेट दागे थे।
ये रॉकेट इजरायल के सीमाई शहरों के रिहायशी इलाकों में गिरे। इसके बाद हमास के लड़ाकों ने इजरायल में नाव और पैराग्लाइडर के जरिए घुसपैठ भी की और एक पुलिस स्टेशन और सेना के वाहनों पर कब्जा कर लिया।
गाजा-इजरायल की सीमा पर बनी दीवार को भी तोड़ दिया गया। कई इजरायली लोगों को बंधक बनाया गया, जो अभी भी हमास के कब्जे में हैं।