गाजा में इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम शुरू, आज 13 बंधक किये जाएंगे रिहा
क्या है खबर?
इजरायल और हमास के बीच गाजा में 4 दिवसीय युद्धविराम स्थानीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया।
इस दौरान यदि सब सही रहा तो शाम लगभग 4 बजे हमास द्वारा बंधक बनाए गए 13 बंधकों के पहले समूह को समझौते के अनुसार रिहा कर दिया जाएगा। इनमें समान परिवारों के महिलाएं और बच्चे शामिल होंगे।
इजरायल के पास रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची है और सरकार उनके परिजनों के संपर्क में है।
बंधक
फिलिस्तीनी कैदियों को भी किया जाएगा रिहा
कतर के विदेश मंत्रालय के अनुसार, बंधकों की रिहाई के बदले में आज इजरायल भी उसकी जेलों में बंद कुछ फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर सकता है और रिहा होने वाले कैदियों की सूची पर मुहर लग गई है। हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि इजरायल कितने फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।
आने वाले दिनों में भी ऐसे ही बंधकों और कैदियों को रिहा किया जाएगा। इजरायल ने बंधकों के इलाज के लिए प्रोटोकॉल सेट किया है।
अन्य समझौता
हमास थाईलैंड सरकार को सौंपेगा उसके 24 नागरिक
हमास ने इजरायली बंधकों के अलावा गाजा में बंधक थाईलैंड के 24 नागरिकों को रिहा करने का ऐलान भी किया है। इन नागरिकों को बिना किसी शर्त के रिहा किया जाएगा।
ईरान की मध्यस्थता से हमास और थाईलैंड की सरकार में ये समझौता हुआ। ईरान ने रिहा किए जाने वाले बंधकों की स्थिति का विवरण थाईलैंड को दे दिया है।
समझौता
क्या है इजरायल और हमास का युद्धविराम समझौता?
इजरायल-हमास युद्धविराम समझौते के तहत इजरायल 4 दिन के लिए युद्ध रोकेगा, जिसके बदले हमास 50 बंधकों को रिहा करेगा। दूसरी ओर इजरायल अपनी जेलों में बंद फिलिस्तीन के 150 कैदियों को रिहा करेगा।
हर 10 बंधकों की रिहाई के बदले इजरायल युद्धविराम को एक और दिन बढ़ाएगा।
युद्धविराम के दौरान इजरायल गाजा पट्टी के किसी भी हिस्से में हमला नहीं करेगा और न ही इजरायली सेना के वाहन गश्त करेंगे। कुछ घंटों को छोड़कर ड्रोन उड़ते रहेंगे।
समझौता
कतर और अमेरिका की मध्यस्थता से हुआ है समझौता
इजरायल और हमास के बीच इस समझौते में कतर और अमेरिका ने मुख्य भूमिका निभाई है। मिस्र भी इसका अहम हिस्सा रहा।
कतर ने ही समझौते पर बातचीत शुरू की थी। बाद में इसमें अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, केंद्रीय गुप्तचर संस्था (CIA) निदेशक बिल बर्न्स, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन, उनके डिप्टी जॉन फाइनर, मध्य-पूर्व में अमेरिकी दूत ब्रेट मैकगर्क और मोसाद के निदेशक समेत कई अहम लोग शामिल हुए और समझौते को अंजाम तक पहुंचाया।
अस्पताल
संघर्ष विराम से पहले इजरायली बलों ने किए कई बड़े हमले
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, युद्धविराम से पहले इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने रातभर गाजा में आतंकी ठिकानों पर भारी गोलाबारी की।
IDF ने उत्तरी गाजा में जबालिया, नुसीरत और अल-मगाजी शरणार्थी शिविरों को निशाना बनाया।
रिपोर्ट में एक फिलिस्तीनी डॉक्टर के हवाले से बताया कि यहां संयुक्त राष्ट्र (UN) की तरफ से चलाए जाने वाले अबू हुसैन स्कूल पर इजरायली हमले में करीब 30 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 लोग घायल हुए हैं।
कमांडर
IDF का दावा- एयरस्ट्राइक में मारा गया हमास का नौसेना कमांडर
इजरायली बलों ने कहा कि गाजा के खान यूनिस में उसके हवाई हमले में हमास की नौसेना का कमांडर अमर अबू जलालाह मारा गया। हमले में उसके साथ एक अन्य नौसैनिक भी मारा गया।
IDF के अनुसार, जलालाह हमास की नौसेना के वरिष्ठ नेताओं में से एक था और उसने समुद्र के रास्ते इजरायल पर कई आतंकी हमले करने की कोशिश की थी, जिन्हें रोक दिया गया।
खुफिया जानकारी के आधार पर इजरायली बलों ने ये हमला किया था।