Page Loader
हुंडई की गाड़ियों पर बढ़ गई छूट, जून महीने में 1 लाख रुपये तक की बचत 
हुंडई कारों पर इस महीने छूट बढ़ा दी गई है (तस्वीर: हुंडई)

हुंडई की गाड़ियों पर बढ़ गई छूट, जून महीने में 1 लाख रुपये तक की बचत 

Jun 03, 2025
10:36 am

क्या है खबर?

हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी गाड़ियों पर जून के लिए मासिक ऑफर की घोषणा कर दी है। इस महीने कई हुंडई कारों पर छूट बढ़ गई है। इस छूट ऑफर के तहत आप इस महीने दक्षिण कोरियाई कंपनियों की गाड़ियों पर 1 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। छूट मॉडल, वेरिएंट, क्षेत्र, डीलरशिप और स्टॉक के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। आइये जानते हैं जून में किस मॉडल पर आप कितनी बचत कर सकते हैं।

छूट 

टक्सन पर मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा 

हुंडई की फ्लैगशिप SUV टक्सन में रुचि रखने वाले खरीदार इस महीने 1 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं, जो मई की तुलना में 20,000 रुपये अधिक है। इस गाड़ी की कीमत वर्तमान में 29.27 लाख से शुरू होकर 36.04 लाख रुपये तक जाती है। जून में हुंडई वेन्यू कॉम्पैक्ट SUV पर छूट 10,000 रुपये बढ़कर अधिकतम 85,000 रुपये हो गई है। इस गाड़ी की कीमत 7.94 लाख से 13.97 लाख रुपये के बीच है।

छूट 

इन गाड़ियों पर 50,000 रुपये से ज्यादा की छूट

हुंडई ग्रैंड i10 निओस खरीदने वाले 65,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं और इसकी कीमत 5.98 लाख से 8.62 लाख रुपये के बीच है। अल्काजार और हुंडई वरना के खरीदार 60,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। इनकी कीमत क्रमश: 14.99-21.74 लाख और 11.07-17.55 लाख रुपये के बीच है। इसी प्रकार हुंडई i20, ऑरा और हुंडई एक्सटर पर 55,000 का लाभ मिलेगा। इनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 7.51 लाख, 6 लाख और 6.54 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।