इजरायल-हमास युद्ध: खोली गई राफा सीमा, गाजा को भेजी जाएगी 20 ट्रक राहत सामग्री
इजरायल-हमास युद्ध को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। मानवीय सहायता के लिए गाजा और मिस्र के बीच राफा सीमा को खोला गया है। यहां से 20 ट्रक राहत सामग्री गाजा में पहुंचाई जाएगी। बता दें कि राफा पर कई दिनों से राहत सामग्री लिए ट्रक खड़े थे, जिन्हें गाजा में भेजे जाने पर सहमति नहीं बन पा रही थी। संयुक्त राष्ट्र (UN) ने आज ही कहा था कि वो जल्द राफा सीमा खुलने की उम्मीद कर रहा है।
सहायता समूह बोले- ये समुद्र में बूंद जैसा
सहायता समूहों ने केवल 20 ट्रक राहत सामग्री को 'समूद्र में बूंद जैसा' बताया है। राहत और बचाव एजेंसी की कार्यकर्ता जूलियट टौमा ने कहा कि मानवीय सहायता की लगातार आपूर्ति जरूरी है। उन्होंने कहा, "गाजा में नागरिकों को निरंतर मानवीय पहुंच की जरूरत है, इसमें जल स्टेशनों के लिए ईंधन भी शामिल है। गाजा पट्टी में पानी खत्म हो रहा है। कुछ जगहों पर यह पूरी तरह खत्म हो चुका है।"
इजरायल ने नहीं दी ईंधन ले जाने की अनुमति
राफा सीमा से जो राहत सामग्री भेजी जा रही है, उसमें ईंधन शामिल नहीं है। बता दें कि जल स्टेशनों को चालू रखने के लिए ईंधन की आपूर्ति बनाए रखने की मांग की गई थी। अभी तक ये भी स्पष्ट नहीं है कि राफा सीमा कब तक खुली रहेगी। शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 6 घंटे तक सीमा खोले जाने पर सहमति बनी है। इस रास्ते से फंसे हुए विदेशी नागरिकों को भी निकाला जा सकता है।
गाजा पर इजरायल के हमले जारी
इजरायल और हमास युद्ध को आज 15 दिन हो गए हैं। अभी भी इजरायल गाजा पर हमले कर रहा है। अल शेहाब समाचार एजेंसी ने बताया कि मध्य गाजा के दीर अल-बलाह में इजरायली हवाई हमले में कम से कम 13 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। गाजा के कई दूसरे इलाकों में भी बमबारी की खबरे हैं। दूसरी ओर, इजरायल ने जानकारी दी है कि उसने लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर भी हवाई हमले किए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
राफा सीमा मिस्र और गाजा के बीच की सीमा है। गाजा में जाने के लिए ये एकमात्र सीमा है, जो इजरायल की ओर नहीं जाती है। 1 अक्टूबर, 1906 को ओटोमन शासकों और ब्रिटिश सरकार के बीच समझौते से इस सीमा का जन्म हुआ था। हालांकि, बाद में इसे लेकर कई विवाद भी हुए और अलग-अलग समझौते भी हुए। भले ही ये सीमा गाजा और मिस्र के बीच हो, लेकिन इसकी सुरक्षा का ज्यादातर प्रबंध इजरायल के पास ही है।