इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव पर प्रतिबंध लगाया, ईरान की निंदा न करने पर भड़का
क्या है खबर?
मध्य पूर्व देश में बढ़ते तनाव के बीच इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र (UN) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल कैट्ज ने बुधवार को कहा कि वह UN महासचिव गुटेरेस को देश में प्रवेश करने से रोक रहे हैं, क्योंकि उन्होंने इजराइल पर ईरान के मिसाइल हमले की स्पष्ट रूप से निंदा नहीं की।
कैट्ज ने कहा कि ईरान के खिलाफ आवाज उठाने में गुटेरेस विफल हैं, इसलिए वह इजरायल में अवांछित हैं।
बयान
आगे क्या बोले कैट्ज?
रॉयटर्स के मुताबिक, कैट्ज ने कहा कि जो इजरायल पर ईरान के जघन्य हमले की साफ निंदा नहीं कर सकता, जैसा कि दुनिया के लगभग सभी देशों ने किया है, वह इजरायल की धरती पर पैर रखने का हकदार नहीं।
कैट्ज ने कहा कि इजरायल अपने लोगों की रक्षा करना और राष्ट्र की गरिमा बनाए रखना जानता है, चाहे गुटेरेस हों या न हो।
कैट्ज ने कहा कि गुटेरेस को UN इतिहास में दाग के रूप में याद किया जाएगा।
बयान
गुटेरेस ने क्या कहा था?
गुटेरेस ने मंगलवार को एक्स पर एक संक्षिप्त बयान जारी कर मध्य पूर्व में संघर्ष की निंदा की थी।
उन्होंने लिखा, 'मैं लेबनान में बढ़ते संघर्ष से बेहद चिंतित हूं और तत्काल युद्ध विराम की अपील करता हूं। लेबनान में हर कीमत पर व्यापक युद्ध से बचना चाहिए और लेबनान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान किया जाना चाहिए। मैं मध्य पूर्व संघर्ष के लगातार बढ़ने की निंदा करता हूं। इसे रोकना होगा। हमें युद्ध विराम की आवश्यकता है।'
युद्ध
ईरान ने दागे हैं इजरायल पर 200 बैलिस्टिक मिसाइल
इजरायल द्वारा लेबनान में ईरान समर्थित सशस्र समूह हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला करने और कमांडरों की हत्या करने के बाद इस्लामिक गणराज्य बौखला है।
सोमवार को इजरायल ने बेरूत में लक्षित जमीनी हमला और छापा शुरू किया है और यहां आमने-सामने लड़ाई हो रही है।
इससे गुस्साए ईरान ने मंगलवार रात को इजरायल पर 200 बैलिस्टिक मिसाइल से हमला कर दिया। हालांकि, इन्हें इजरायल ने नष्ट कर दिया, जिससे हानि नहीं हुई।
इससे युद्ध की संभावना बढ़ गई है।
तनाव
कैसे बढ़ता गया मध्य पूर्व का तनाव?
पिछले साल 7 अक्टूबर को फिलिस्तीन के सशस्र समूह हमास द्वारा इजरायल पर हमला करने के बाद से इजरायल लगातार गाजा पर बमबारी कर रहा है, जिसमें 40 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
लेबनान में ईरान समर्थित सशस्र समूह हिजबुल्लाह फिलिस्तीन के समर्थन में आ गया और उसने इजरायल पर हमला शुरू कर दिया।
इससे इजरायल लेबनान पर लक्षित जमीन हमला कर रहा और हिजबुल्लाह के 7 कमांडर मारे हैं।
अमेरिका इजरायल के समर्थन में उतरा है।