ईरान पर जवाबी हमले की तैयारी में इजरायल, तेल डिपो को बना सकता है निशाना
ईरान की ओर से अपने ऊपर हुए हमले का बदला लेने के लिए इजरायल तैयारी कर रहा है। कहा जा रहा है कि इजरायल ईरान की तेल रिफाइनरियों को निशाना बना सकता है। अमेरिकी वेबसाइट एक्सियोस के मुताबिक, इजरायली अधिकारी कुछ ही दिनों में ईरानी हमले का जवाब देने पर विचार कर रहे हैं, जिसमें ईरान के अंदर तेल उत्पादन सुविधाओं और अन्य रणनीतिक स्थलों को निशाना बनाया जा सकता है।
अमेरिका के साथ मिलकर कर सकता है हमला
रिपोर्ट के मुताबिक, माना जा रहा है कि इजरायल हमले से पहले अमेरिका के साथ अपनी सैन्य प्रतिक्रिया को संतुलित रखे जाने पर विचार विमर्श कर रहा है। दावा किया जा रहा है कि इजरायल ईरान के परमाणु कार्यक्रम सुविधाओं को भी निशाना बना सकता है। हालांकि, जानकारों का कहना है कि अमेरिका इस विकल्प को खारिज कर सकता है, क्योंकि इससे दोनों देशों के बीच संघर्ष और भड़क जाएगा।
इजरायली अधिकारी कार्रवाई के लिए सहमत- रिपोर्ट
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले के जवाब में सैन्य कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए एक अक्टूबर की रात सुरक्षा कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। एक्सियोस के अनुसार, इजरायल के अधिकारी जवाबी कार्रवाई करने के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गए है। हालांकि, उन्हें अमेरिकी अधिकारियों के साथ अमेरिकी सेंट्रल कमांड से रक्षात्मक सहयोग, गोला-बारूद की आपूर्ति और अन्य परिचालन सहायता पर विचार-विमर्श करने की जरूरत बताई है।
अमेरिकी सांसद ने किया तेल डीपो पर हमले का समर्थन
अमेरिका के साउथ कैरोलिना के सांसद लिंडसे ग्राहम ने कहा कि वह जो बाइडन के प्रशासन से आग्रह करेंगे कि वह इजरायल के साथ मिलकर एक व्यापक प्रतिक्रिया करे, जिसकी शुरुआत ईरान के तेल डीपो पर हमले से हो। उन्होंने कहा कि ईरान की तेल रिफाइनरियों पर हमला किया जाना चाहिए और यह जोरदार होना चाहिए। इस बीच ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान अपने पहले से निर्धारित दौरे पर कतर रवाना हो गए हैं।
इजरायल ने UN महासचिव पर लगाया प्रतिबंध
इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र (UN) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को अपने देश में अवांछित व्यक्ति (ऐसा व्यक्ति, जिसे अब कोई सम्मान नहीं मिलेगा) घोषित करने और देश में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। इजरायली विदेश मंत्री इजरायल कैट्ज ने कहा कि जो कोई भी स्पष्ट रूप से ईरान द्वारा इजरायल पर किए गए आपराधिक हमले की निंदा करने में असमर्थ है, वह इजरायल की धरती पर पैर रखने के योग्य नहीं है।
इजरायल ने लेबनान पर तेज किए हमले
बीते 12 घंटे में इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर छठी बार हमला किया है। इजरायल ने जमीनी हमले के लिए भी लेबनान में और सैनिकों को भेजा है। आज एक नई चेतावनी में इजरायल ने सीमा से सटे दर्जनों गांव के नागरिकों को सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा है। दूसरी ओर, हिज्बुल्लाह का कहना है कि उसके लड़ाके सीमावर्ती शहर मारून एल रास में इजरायली सेनाओं के साथ आमने-सामने की लड़ाई लड़ रहे हैं।