लेबनान: हमलों के बाद हिज्बुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह का पहला संबोधन, कहा- इजरायल ने सीमा पार की
लेबनान में हाल ही में पेजर और वॉकी-टॉकी समेत कई उपकरणों में हुए धमाके के बाद हिज्बुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह ने पहला संबोधन जारी किया है। नसरल्लाह ने कहा कि इजरायल ने लेबनान में नरसंहार किया है और यह एक तरह से युद्ध का ऐलान है। उन्होंने कहा कि इजरायल ने सीमा पार कर दी है। उन्होंने हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
नरसंहार करना चाहता था इजरायल- नसरल्लाह
नसरल्लाह ने कहा, "इजरायल ने समन्वित हमले करके सभी प्रतिबंधों और लाल रेखाओं को पार कर लिया है। कुछ हमले अस्पतालों, मेडिकल, बाजारों, वाणिज्यिक दुकानों और यहां तक कि आवासीय घरों, निजी वाहनों और सार्वजनिक सड़कों पर भी हुए, जहां महिलाओं और बच्चों सहित हजारों नागरिक मौजूद थे। इजरायल जानता था कि 4,000 से ज्यादा पेजर इस्तेमाल में हैं। इजरायल ने एक साथ 4,000 लोगों और उनके आस-पास मौजूद दूसरे लोगों को मारने की कोशिश की।"
नसरल्लाह ने कहा- ये युद्ध की घोषणा जैसा
नसरल्लाह ने हमलों को 'आतंकवादी कृत्य' और 'नरसंहार' कहा। उन्होंने कहा, "ये लेबनान के लोगों और देश की संप्रभुता के खिलाफ कृत्य और युद्ध की घोषणा थी। इजरायल का इरादा मिनटों में हजारों लेबनानी लोगों को मारना था। हमने विभिन्न परिदृश्यों की जांच के लिए कई समितियां गठित की हैं। हम पहले से बिना किसी निष्कर्ष पर पहुंचे सभी जानकारियों को एकत्रित करेंगे।" नसरल्लाह ने स्वीकार किया कि हमले उसकी सुरक्षा के लिए बड़ा झटका हैं।
हम घुटनों पर नहीं आने वाले- हिजबुल्लाह प्रमुख
नसरल्लाह ने कहा, "हम जानते हैं कि इजरायल के पास तकनीकी बढ़त है, क्योंकि उसे अमेरिका और अन्य तकनीकी महाशक्तियों का समर्थन प्राप्त है। युद्ध में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। हिज्बुल्लाह इस चुनौतीपूर्ण क्षण का सामना अपने सिर को ऊंचा करके करेगा। हम इस आघात से टूट नहीं सकते, चाहे यह कितना भी बड़ा या शक्तिशाली क्यों न हो।" नसरल्लाह ने कहा कि ये सीखने के लिए सबक है और हिज्बुल्लाह और अधिक मजबूत बनेगा।
लेबनान में हुए थे पेजर और वॉकी-टॉकी में धमाके
17 सितंबर को लेबनान में एक के बाद एक कई पेजर में धमाके हुए थे। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 2,500 से ज्यादा घायल हो गए थे। इसके अगले दिन वॉकी-टॉकी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में सिलसिलेवार विस्फोट होने लगे। इसमें 25 लोगों की मौत हो गई और 450 से भी ज्यादा घायल हुए। लेबनान और हिज्बुल्लाह ने इसका आरोप इजरायल पर लगाया है। वहीं, इजरायल ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
कौन है नसरल्लाह?
नसरल्ला का जन्म 18 अगस्त, 1960 में बेरूत में एक शिया परिवार में हुआ था। वह जब 5 साल का हुआ तो लेबनान में गृहयुद्ध शुरू हो गया था। नसरल्लाह 16 की उम्र में धार्मिक शिक्षा ग्रहण करने लिए इराक के नजफ चला गया था। नसरल्लाह 1980 में 20 साल की उम्र में हिजबुल्लाह में शामिल हुआ था। 1992 में हिजबुल्लाह के मसूवी की हत्या के बाद से संगठन की कमान नसरल्लाह के हाथ में है।