Page Loader
फिलिस्तीनी शहर राफा पर हमले को लेकर अमेरिका-इजरायल में तनातनी, अमेरिका ने हथियारों की आपूर्ति रोकी
राफा पर हमले को लेकर अमेरिका ने इजरायल की हथियार आपूर्ति रोकी (प्रतीकात्मक तस्वीर: एक्स/@MustafaBarghou1)

फिलिस्तीनी शहर राफा पर हमले को लेकर अमेरिका-इजरायल में तनातनी, अमेरिका ने हथियारों की आपूर्ति रोकी

लेखन गजेंद्र
May 08, 2024
02:54 pm

क्या है खबर?

फिलिस्तीन में गाजा पट्टी के दक्षिण इलाके में स्थित राफा शहर में इजरायली हमले बढ़ने के बाद अमेरिका खफा हो गया है। उसने इजरायल को हथियारों की आपूर्ति रोक दी है। द गार्डियन के मुताबिक, अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमेरिका ने इजराइल को विशेष हथियारों के प्रस्तावित हस्तांतरण की सावधानीपूर्वक समीक्षा करना शुरू कर दिया, जिनका इस्तेमाल राफा में किया जा सकता है। उसी समीक्षा को देखते हुए हथियारों की आपूर्ति रोक दी गई है।

हमला

3,500 से अधिक बमों की होनी है आपूर्ति

अधिकारी का कहना है कि हथियारों की आपूर्ति में 2,000 पाउंड के 1,800 बम और 500 पाउंड के 1,700 बम शामिल हैं। हालांकि, मामले पर व्हाइट हाउस और पेंटागन ने कोई टिप्पणी नहीं की है। अमेरिका ने हथियारों की आपूर्ति को कम से कम 2 हफ्ते के लिए रोकी है। अमेरिकी प्रशासन चाहता है कि इजरायल राफा पर अपनी कार्रवाई बंद करे। वहीं इजरायल ने हमास द्वारा बंधकों को रिहा न किए जाने तक हमले जारी रखने की बात कही।

चिंता

राफा में शरण लिए हैं हजारों लोग

अमेरिका राफा पर इजरायली कार्रवाई का विरोध इसलिए कर रहा है क्योंकि गाजा से हजारों लोग युद्ध से बचने के लिए राफा में शरण लिए हुए हैं। अमेरिकी प्रशासन को संदेह है कि अगर राफा में इजरायली हमले न रोके गए तो सैंकड़ों नागरिकों की जान जा सकती है। इजरायल ने सोमवार रात से राफा पर हमला शुरू कर दिया है। 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर हमला करने के बाद कुल 34,000 फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं।