
लेबनान फिर धमाकों से दहला; पेजर के बाद वॉकी-टॉकी में हुए सिलसिलेवार विस्फोट, 9 की मौत
क्या है खबर?
लेबनान में पेजर में हुए धमाकों के बाद अब वॉकी-टॉकी में विस्फोट की खबर सामने आई है।
कहा जा रहा है कि पूरे लेबनान में वॉकी-टॉकी और इससे संबंधित टॉवरों में विस्फोट हो रहे हैं। हालांकि, अभी इस संबंध में कुछ आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में 9 लोगों की मौत का दावा किया जा रहा है।
बता दें कि 17 सितंबर को ही लेबनान में हिज्बुल्लाह लड़ाकों के पेजर में सिलसिलेवार विस्फोट हुए थे।
धमाके
अंतिम संस्कार के दौरान हुआ एक धमाका
लेबनानी मीडिया के अनुसार, विस्फोट बेरूत, बेका घाटी और दक्षिणी लेबनान में हुए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, जिन उपकरणों में धमाके हुए हैं, उनमें वॉकी-टॉकी और दूसरे संचार गैजेट भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि पेजर विस्फोटों के दौरान मारे गए हिजबुल्लाह सांसद अली अम्मार के बेटे के अंतिम संस्कार के दौरान एक विस्फोट हुए हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें धमाके का वीडियो
A #Hezbollah walkie talkie explodes at a funeral today in #Lebanon after yesterday’s exploding Hezbollah pagers. pic.twitter.com/b8TIfUUBKq
— Jason Brodsky (@JasonMBrodsky) September 18, 2024
धमाके
धमाकों के बारे में क्या-क्या पता चला?
अल जजीरा ने लेबनान के राष्ट्रीय समाचार एजेंसी के हवाले से लिखा है कि बेका घाटी के सोहमोर कस्बे में अज्ञात वायरलेस उपकरणों में विस्फोट होने से 3 लोगों की मौत हो गई है।
हिज्बुल्लाह के एक सूत्र ने द गार्जियन से पुष्टि की है कि हमले में समूह द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले वॉकी-टॉकी को निशाना बनाया गया था।
एक वरिष्ठ सुरक्षा सूत्र ने कहा कि विस्फोट छोटे आकार के थे, जो बीते दिन हुए हमलों के समान थे।
धमाकों की संख्या
हिज्बुल्लाह ने 5 महीने पहले खरीदे थे वॉकी-टॉकी
कितने धमाके हुए इसकी संख्या अभी पता नहीं है, लेकिन राजधानी बेरूत से कई दुकानों में आग लगने के वीडियो सामने आए हैं।
प्रांरभिक रिपोर्ट में कम से कम 500 विस्फोट होने का दावा किया जा रहा है।
एक सुरक्षा सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि ये वॉकी-टॉकी हिजबुल्लाह ने लगभग 5 महीने पहले खरीदे थे। इसी समय हिज्बुल्लाह ने पेजर भी खरीदे थे।
जिन वॉकी-टॉकी में विस्फोट हुए, उनमें से ज्यादातर 'आईकॉम' कंपनी के हैं।
पेजर में धमाके
पेजर में धमाकों के में मारे गए थे 12 लोग
17 सितंबर को लेबनान में हिज्बुल्लाह के सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए गए पेजर में धमाके हुए थे। इनमें एक बच्ची समेत 12 लोग मारे गए थे और हजारों घायल हुए थे।
हिज्बुल्ला और लेबनान की सरकार ने हमले के पीछे इजरायल पर आरोप लगाया है। अभी तक इजरायल ने किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की है।
बताया जा रहा है कि पेजर में एक विस्फोटक लगाकर इस हमले को अंजाम दिया गया था।