
इजरायल ने ईरान पर मिसाइल और ड्रोन से किया हमला, कुछ शहरों में सुने गए धमाके
क्या है खबर?
मध्य-पूर्व में तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब इजरायल ने ईरान पर मिसाइल और ड्रोन से हमला कर दिया है। ईरान के इस्फहान शहर के पास धमाके सुने गए हैं। इसी शहर के पास ईरान के परमाणु संयंत्र हैं।
धमाकों के बाद ईरान ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय कर दिया है और तेहरान से आने-जाने वाले विमानों का या तो मार्ग बदला गया है या उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
सीरिया
सीरिया और इराक में भी सुने गए धमाके
ईरान की समाचार एजेंसी IRNA ने कहा कि सीरिया में भी लगातार कई धमाके हुए हैं, जिनमें सैनिक अड्डों को निशाना बनाया गया है। IRNA ने कहा कि आद्रा और अल-थला सैन्य हवाई अड्डे और दक्षिणी सीरिया में आद्रा और करफा गांव के बीच एक बटालियन पर हमला किया गया है।
इराक में बाबेल के अल-इमाम इलाके में भी विस्फोट की सूचना मिली है। हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं है कि ये धमाके इजरायली हमलों की वजह से हुए हैं।
ड्रोन
ईरान ने 3 ड्रोन मार गिराने का दावा किया
ईरान के सरकारी समाचार चैनल ने कहा कि स्थानीय समयानुसार लगभग रात 12:30 बजे इस्फहान शहर के ऊपर 3 ड्रोन देखे गए, जिसके बाद एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय किया गया, जिसने आसमान में इन ड्रोनों को नष्ट कर दिया।
समाचार एजेंसी तस्नीम ने एक विश्वसनीय स्रोत का हवाला देते हुए कहा कि इस्फहान में परमाणु सुविधाओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
अमेरिका
अमेरिका को पहले से थी हमले की जानकारी
CNN से बात करते हुए एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि इजरायल ने अमेरिका से कहा था कि वह आने वाले दिनों में ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा। अधिकारी ने दावा किया कि अमेरिका ने इस प्रतिक्रिया का समर्थन नहीं किया।
इजरायल ने अमेरिका को बताया था कि ये हमला बेहद सीमित होगा, जिसमें परमाणु सुविधाओं और आम लोगों को निशाना नहीं बनाया जाएगा। अधिकारी ने दावा किया कि अमेरिका ने इजरायल से ऐसा नहीं करने को कहा था।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों को दी इजरायल छोड़ने की सलाह
ऑस्ट्रेलियाई सरकार के विदेशी मामलों और व्यापार विभाग (DAFT) ने कहा, "पूरे क्षेत्र में इजरायल और इजरायली हितों के खिलाफ सैन्य प्रतिशोध और आतंकवादी हमलों का उच्च खतरा है। सुरक्षा स्थिति तेजी से बिगड़ सकती है। हम इजरायल और फिलिस्तीनी क्षेत्रों में ऑस्ट्रेलियाई लोगों से आग्रह करते हैं कि अगर सुरक्षित हो तो इलाका छोड़ दें। हमलों के परिणामस्वरूप हवाई क्षेत्र बंद हो सकता है, उड़ानें रद्द हो सकती है और दूसरे व्यवधान हो सकते हैं।"
बयान
ईरान के विदेश मंत्री ने दी थी चेतावनी
इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने CNN से कहा था कि अगर इजरायल उसके खिलाफ कोई और सैन्य कार्रवाई करता है तो ईरान की प्रतिक्रिया 'तत्काल और अधिकतम स्तर पर' होगी।
उन्होंने कहा, "यदि इजरायली शासन फिर से दुस्साहस करता है और ईरान के हितों के खिलाफ कार्रवाई करता है तो हमारी ओर से अगली प्रतिक्रिया तत्काल और अधिकतम स्तर पर होगी।"
इससे पहले ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने भी इजरायल को चेतावनी दी थी।
वजह
इजरायल ने क्यों किया ईरान पर हमला?
दरअसल, इजरायली सेना ने 1 अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला किया था, जिसमें ईरान के 7 वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मारे गए थे।
इसके बदला लेने के लिए 14 अप्रैल को ईरान ने इजरायल पर सीधा हमला कर दिया। ईरान की ओर से इजरायल पर 300 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन दागे गए, जिनमें से ज्यादातर को इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया।
अब इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की है।