
नीदरलैंड के शोधकर्ता ने 3 दिन पहले कर दी थी तुर्की-सीरिया में आए भूकंप की भविष्यवाणी
क्या है खबर?
तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए जिस विनाशकारी भूकंप में 1,300 से अधिक लोगों की जान चली गई, उसकी भविष्यवाणी तीन दिन पहले हो गई थी।
भूकंपीय गतिविधि का अध्ययन करने वाले सोलर सिस्टम जियोमैट्री सर्वे (SSGEOS) के नीदरलैंड के एक शोधकर्ता फ्रैंक हुगरबीट्स ने तीन दिन पहले बताया था कि जल्द ही दक्षिण-मध्य तुर्की, जॉर्डन, सीरिया और लेबनान के आसपास के क्षेत्र में 7.5 तीव्रता का भूकंप आएगा।
ट्विटर पर लोगों ने इस भविष्यवाणी पर सवाल उठाया था।
अंदेशा
भविष्यवाणी सच होने के बाद आगे भी दी चेतावनी
फ्रैंक हूगरबीट्स के ट्वीट के बाद लोगों ने कहा था कि भूकंप का पूर्वानुमान संभव नहीं है क्योंकि इसके लिए कोई सटीक तरीका नहीं है।
वहीं फ्रैंक ने अपनी भविष्यवाणी सच होने के बाद फिर से चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, 'अभी और तेज झटके आ सकते हैं। (तुर्की और सीरिया में) क्षेत्र में कुछ समय के लिए भूकंप के बाद के झटके जारी रहेंगे, ज्यादातर 4 से 5 तीव्रता वाले होंगे और कुछ इससे भी तेज हो सकते हैं।'
ट्विटर पोस्ट
फ्रैंक हूगरबीट्स ने 3 फरवरी को की थी भविष्यवाणी
Sooner or later there will be a ~M 7.5 #earthquake in this region (South-Central Turkey, Jordan, Syria, Lebanon). #deprem pic.twitter.com/6CcSnjJmCV
— Frank Hoogerbeets (@hogrbe) February 3, 2023